TRENDING TAGS :
बाराबंकी: अंबेडकर की मूर्ति के जीर्णोद्धार पर बवाल, ग्रामीणों के पुलिस पर गंभीर आरोप
मामला बाराबंकी की नगर कोतवाली क्षेत्र के असैनी गांव का है। वहां ग्रामीण गांव में लगी अंबेडकर की मूर्ति का जीर्णोधार कराना चाह रहे थे। ग्रामीण मूर्ति के ऊपर छतरी बनाने के साथ ही आसपास साफ-सफाई करवाना चाहते थे।
बाराबंकी: बाराबंकी जिले में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की मूर्ति के जीर्णोधार को लेकर ग्रामीण और पुलिस आमने सामने आ गए। दरअसल ग्रामीण गांव में लगी अंबेडकर की मूर्ति के ऊपर छतरी लगाकर आसपास साफ-सफाई का काम करना चाहते थे। लेकिन पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को ऐसा करने से रोका। वहीं ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस और कुछ अराजक तत्वों ने गांव की महिला से छेड़खानी की और कई लोगों को पकड़कर कोतवाली ले आए हैं। गांव की महिलाओं ने इसी के विरोध में कोतवाली का घेराव कर लिया और घंटो जमकर हंगामा किया।
ये भी पढ़ें:मन की बात में बोले PM मोदी, कृषि कानून से किसानों को उनके अधिकार मिले
मामला बाराबंकी की नगर कोतवाली क्षेत्र के असैनी गांव का है। वहां ग्रामीण गांव में लगी अंबेडकर की मूर्ति का जीर्णोधार कराना चाह रहे थे। ग्रामीण मूर्ति के ऊपर छतरी बनाने के साथ ही आसपास साफ-सफाई करवाना चाहते थे। लेकिन पुलिस को जब इस बात की जानकारी हुई तो वह मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को ऐसा करने से रोका।
barabanki-matter (Photo by social media)
वहीं ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस और अराजक तत्वों ने गांव पहुंचकर वहां की महिला से छेड़खानी की और कई लोगों को जबरन पकड़कर कोतवाली ले आए हैं। इस घटना से नाराज गांव की महिलाओं ने कोतवाली का घेराव कर लिया और घंटो जमकर हंगामा किया। महिलाओं ने आरोप लगाया कि पुलिस ने गांव की महिलाओं से गलत व्यवहार किया है।
ये भी पढ़ें:ससुर ने बहू के साथ किया रेप, बेटे ने किया विरोध तो मार दी गोली, FIR दर्ज
25 साल पहले गांव में अंबेडकर की मूर्ति लगाई गई थी
barabanki-matter (Photo by social media)
वहीं मौके पर पहुंचे दलित चिंतक सुरेश पांडेय ने बताया कि 25 साल पहले गांव में अंबेडकर की मूर्ति लगाई गई थी। गांव वाले मूर्ति के ऊपर छतरी बनाना चाहते थे। उन्होंने कहा कि नई मूर्ति लगाने के लिए परमीशन लेने की जरूरत होती है। लेकिन छतरी के लिए परमीशन की जरूरत नहीं होती। गांव में प्रधानी की राजनीति को लेकर मूर्ति के बहाने इस तरह की कार्रवाई कराई गई है। चार लोगों के खिलाफ इस मामले में एफआईआर दर्ज की गई है। जबकि पुलवासी गौतम नाम के एक शख्स को रात 1 बजे पकड़कर ले आये हैं। साथ ही पुलिस के साथ कुछ अराजक तत्व भी मौजूद थे। जिन्होंने पुलवासी गौतम की पत्नी लक्ष्मी गौतम के साथ छेड़खानी की है। हम सभी इस मामले में सख्त कार्रवाई चाहते हैं।
रिपोर्ट- सरफराज वारसी
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।