×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

पुलिस ने सड़क लगाया जाम, बीच रास्ते युवक को जड़े थप्पड़, देखें वीडियो

वायरल वीडियों में अंगरक्षक द्वारा क्षेत्राधिकारी को बचाने का प्रयास करते स्पष्ट तौर पर देखा जा सकता है। लोग जबरदस्त धक्का-मुक्की कर रहे थे और इस धक्का -मुक्की के बीच उनका गनर सीओ को बचाने का जद्दोजहद कर रहा था।

Newstrack
Published on: 30 March 2021 7:55 PM IST
पुलिस ने सड़क लगाया जाम, बीच रास्ते युवक को जड़े थप्पड़, देखें वीडियो
X

अम्बेडकरनगर। जिले के महरूआ थाना क्षेत्र की रामबाबा बाजार मेें हुई हत्या के बाद आक्रोशित जनता द्वारा सड़क जाम किये जाने की घटना के दौरान एक बार फिर से प्रतापगढ़ जिले के कुण्डा थाने की घटना होते -होते बची। मार्ग जाम कर रहे ग्रामीणों द्वारा लगातार पुलिस विरोधी नारेबाजी किये जाने के दौरान क्षेत्राधिकारी रूक्मणी वर्मा अपना आपा खो बैठीं तथा सड़क जाम कर रहे एक युवक को उन्होंने जबरदस्त थप्पड़ मार दिया।

रूक्मणी वर्मा ने युवक को थप्पड़ मार दिया

क्षेत्राधिकारी द्वारा युवक को थप्पड़ मारने के बाद वहां मौजूद लोगों में आक्रोश फैल गया तथा उन्होंने क्षेत्राधिकारी को चारो तरफ से घेर लिया। इस पूरे घटनाक्रम के दौरान महरूआ अथवा अन्य थाने की पुलिस वहां से नदारद रही तथा पूरी भीड़ के बीच क्षेत्राधिकारी रूक्मणी वर्मा अपने अंगरक्षक के साथ फंस गयीं।

अंगरक्षक क्षेत्राधिकारी को बचाने का प्रयास करते दिखे

वायरल वीडियों में अंगरक्षक द्वारा क्षेत्राधिकारी को बचाने का प्रयास करते स्पष्ट तौर पर देखा जा सकता है। लोग जबरदस्त धक्का-मुक्की कर रहे थे और इस धक्का -मुक्की के बीच उनका गनर सीओ को बचाने का जद्दोजहद कर रहा था। प्रश्न यह उठता है कि आखिर जाम के दौरान मौजूद और पुलिस बल कहां था।

[video width="320" height="580" mp4="https://newstrack.com/wp-content/uploads/2021/03/ambedkar-nagar.mp4"][/video]

ये भी पढ़े...देवरिया: कार्यालय के बाहर से SOG की बोलेरो चोरी, पुलिस वालों की हुई किरकिरी

क्षेत्राधिकारी को भारी भीड़ के बीच अकेले छोड़ दिया गया

आखिर क्षेत्राधिकारी को भारी भीड़ के बीच अकेले क्यों छोड़ दिया गया। क्या आत्मविश्वास से लबरेज क्षेत्राधिकारी खुद ही अकेले भीड़ में जा पंहुची थीं। यदि उनके द्वारा ऐसा किया गया था तो यह उनके लिए हानिकारक भी हो सकता था। उन्होंने भीड़ के बीच जिस तरह से अपना नियंत्रण खोया उसे भी किसी भी दृष्टिकोण से उचित नही कहा जा सकता। पुलिस के ऐसे ही रवैये से भीड़ आक्रोशित होती है जिसका नुकसान जनसामान्य को उठाना पड़ता है।

रिपोर्ट : मनीष मिश्रा

ये भी पढ़े...ब्रज का हुरंगाः बलदाऊ के मंदिर में हुरियारों पर बरसे कोड़े, देखें तस्वीरें

दोस्तों देश दुनिया की और को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



\
Newstrack

Newstrack

Next Story