×

अंधविश्वास में नाबालिग बेटी की चढ़ाई बलि, पुलिस बोली घरेलू मारपीट में गयी जान

बाराबंकी के थाना बदोसराय के गाँव खुर्दमऊ में कल मुम्बई निवासी एक धोयेंगी तांत्रिक के बहकावे में आकर वहां का निवासी मोहम्मद आलम ने अपनी नाबालिग बेटी अनम की पीट पीट कर बलि चढ़ा दी |

Newstrack
Published on: 5 Nov 2020 4:53 PM IST
अंधविश्वास में नाबालिग बेटी की चढ़ाई बलि, पुलिस बोली घरेलू मारपीट में गयी जान
X
अंधविश्वास में नाबालिग बेटी की चढ़ाई बलि, पुलिस बोली घरेलू मारपीट में गयी जान (Photo by social media)

बाराबंकी: बाराबंकी के एक गाँव में एक एक व्यक्ति ने एक ढोंगी तांत्रिक के बहकावे में आकर अपनी नाबालिग बेटी की बलि चढ़ा दी और गुपचुप उसे दफना दिया | बेटी की बलि चढ़ाये जाने से पूरे गाँव में कोहराम मच गया और पत्नी पुलिस थाने शिकायत दर्ज कराने पहुँच गयी लें पुलिस ने इसे बलि न मानते हुए मारपीट के दौरान बेटी की जान जाने की घटना मान रही है | पुलिस ने शव को निकाल कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्यवाई की बात कर रही है |

ये भी पढ़ें:हैवानियत से हिला देश: फोड़ी महिला की आंख, सड़क पर पड़ी तड़पती रही बेचारी

मोहम्मद आलम ने अपनी नाबालिग बेटी अनम की पीट पीट कर बलि चढ़ा दी

बाराबंकी के थाना बदोसराय के गाँव खुर्दमऊ में कल मुम्बई निवासी एक धोयेंगी तांत्रिक के बहकावे में आकर वहां का निवासी मोहम्मद आलम ने अपनी नाबालिग बेटी अनम की पीट पीट कर बलि चढ़ा दी | इस दौरान उसने अपनी पत्नी के साथ भी मारपीट की और बलि चढाने के बाद गुपचुप तरीके से बेटी को दफना भी दिया |

barabanki-matter barabanki-matter (Photo by social media)

आज जब पत्नी बेटी की बलि और अपने साथ की शिकायत लेकर थाने पहुंची तो सभी के होश उड़ गए | ग्रामीणों ने बताया कि ढोंगी तांत्रिक मुम्बई का निवासी है और वह मोहम्मद आलम के घर पर काफी दिनों से ठिकाना बना रखा था इसी तांत्रिक ने आलम को बेटी की बलि के लिए उकसाया है | अपने खिलाफ हुयी शिकायत के बाद पति और तांत्रिक दोनों फरार है | बेटी की मान ने बताया कि झाड़फूंक के चक्कर में उसकी बेटी की हत्या हुयी है |

ये भी पढ़ें:गंभीर मरीजो को एल-3 अस्पताल में रेफर करने में न हो देरी-पी. गुरू प्रसाद

barabanki-matter barabanki-matter (Photo by social media)

बाराबंकी के पुलिस अधीक्षक डाकटर अरविन्द चतुर्वेदी ने बताया

वहीँ इस मामले में बाराबंकी के पुलिस अधीक्षक डॉ अरविन्द चतुर्वेदी ने बताया कि थाना बदोसराय इलाके के गाँव खुर्दमऊ से सूचना प्राप्त हुयी थी कि एक व्यक्ति मोहम्मद आलम ने अपनी बीमार पत्नी के साथ मारपीट की है और इस मारपीट में उसकी नाबालिग बेटी की जान चली गयी है | पुलिस ने इस शिकायत पर मामला दर्ज करते हुए शव को खोदवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और रिपोर्ट आगे की कार्यवाई की जायेगी | फिर भी पति की गिरफ़्तारी के प्रयास इस बात के लिए किये जा रहे हैं कि सुचना दिए अपनी बेटी केशव कैसे दफना दिया |

सरफराज वारसी

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Newstrack

Newstrack

Next Story