×

सहारनपुर में बड़ा घोटालाः कमिश्नर की जांच में खुलासा, अफसरों का छूटा पसीना

सहारनपुर में करोड़ों रुपए की जमीन के घोटाले ने अब तूल पकड़ लिया है जिसको लेकर सहारनपुर थाना सदर बाजार में अब एफ आई आर दर्ज कर दी गई है ।

Monika
Published on: 18 March 2021 10:30 PM IST
सहारनपुर में बड़ा घोटालाः कमिश्नर की जांच में खुलासा, अफसरों का छूटा पसीना
X
सहारनपुर एक करोड़ 42 लाख की रुपये का घोटाला सामने आया

सहारनपुर : सहारनपुर में करोड़ों रुपए की जमीन के घोटाले ने अब तूल पकड़ लिया है जिसको लेकर सहारनपुर थाना सदर बाजार में अब एफ आई आर दर्ज कर दी गई है । आपको बता दें सहारनपुर कानूनगो, लेखपाल और अमीन ने अफसरों से सांठगांठ कर बड़ा खेल कर डाला। मौके पर मौजूद जमीन से अधिक भूमि बता कर डेढ़ करोड़ का मुआवजा हड़प लिगा गया। हैरत की बात तो यह है कि कमिश्नर द्वारा कराई जांच में घपला उजागार हुआ, लेकिन फिर भी रिकवरी नहीं की गई।

जिम्मेदार अफसरों की भी गर्दन फंसती नजर आई

अदालत के आदेश पर तहसील के कानूनगो, लेखपाल और भूमि अध्यापति अधिकारी के यहां तैनात अमीन समेत सात लोगों के नामजद मुकदमा कायम कराया गया है। साथ ही इस साजिश में सहयोग करने वाले जिम्मेदार अफसरों की भी गर्दन फंसती नजर आ रही है। इसमें एक नामजद उत्तराखंड का निवासी है, वहीं शेष सहारनपुर के ही रहने वाले हैं,मामलासहारनपुर-अंबाला नेशनल हाईवे 73 के बाईपास निर्माण के लिए की गई जमीन अधिग्रहण का है।

ये भी पढ़ें : बाबा के दरबार में अब चलेगी "शिव की रसोई", रंगभरी एकादशी को होगा श्रीगणेश

एफ आई आर दर्ज

हाईवे बाईपास निर्माण

दरअसल हाईवे के बाईपास निर्माण के लिए नेशनल हाईवे अथार्रिटी आफ इंडिया ने परगना हरोड़ा क्षेत्र के गांव मक्काबांंस आदि गांवों की जमीन का वर्ष 2018 में अधिग्रहण किया था। थाना गागलहेड़ी के गांव मक्काबांस निवासी तालीम ने थाना सदर बाजार में मुकदमा दर्ज कराते हुए कहा है कि उनके भाई आलिम और रियाज की कृषि भूमि खसरा नंबर 181/2 और मुशर्रत पत्नी अशरफ अली की जमीन खसरा नंबर 181/7 रकवाई के साथ ही अभियुक्त राव साजिद, मुनफैत अली और मोहम्मद इनाम की कुल मिलाकर 6160 वर्ग मीटर भूमि के मालिक हैं। आरोप है कि राव साजिद समेत तीनों लोगों ने कानूनगो, लेखपाल और अमीन से सांठगांठ करके अपनी मौजूदा जमीन को अधिक बता दिया। इस तरह कुल 4000 वर्ग मीटर में से 3600 वर्ग मीटर भूमि का करीब एक करोड़ 85 हजार से अधिक मुआवजा प्राप्त कर लिया गया।

ये भी पढ़ें : एक्टर अक्षय कुमार का कार्यक्रम हुआ रद्द, पढ़ें अयोध्या की दिनभर की बढ़ी ख़बरें

अभियुक्त को नहीं जारी हुआ नोटिस

इस मामले की शिकायत कमिश्नर और सीएम समेत सभी आला अफसरों से की गई। उसके बाद इसमें जांच हुई तो एक करोड़ 42 लाख रुपये अधिक प्राप्त करना पाया गया। लेकिन हैरत है कि इतनी बड़ी सरकारी रकम की रिकवरी के लिए किसी भी अभियुक्त को नोटिस जारी नहीं किया गया। तमाम अफसरों और पुलिस में भी दस्तक दी गई। बाद में सीजेएम की अदालत में मुकदमा दर्ज कराने के लिए प्रार्थना पत्र दिया। सुनवाई के बाद अदालत ने मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं।

और वही नामजद किए गए तत्कालीन कानूनगो सोमपाल सिंह, लेखपाल राम कुमार, भूमि अध्यापित अमीन ऋषिपाल, उत्तराखंड के गांव सिकंदरपुर भैंसवाल भगवानपुर निवासी राव साजिद, गागलहेड़ी के गांव नल्हेड़ा निवासी मुनफैत पुत्र मोहम्मद इशहाक, गागलहेड़ी के गांव मोहाद्दीनपुर निवासी मोहम्मद इनाम पुत्र सब्बीर के साथ ही संबंधित अधिकारी और और कर्मचारी के खिलाफ मुकदमा कायम कराया गया है। मुकदमे में धारा 420, 406, 467, 468, 471 और 120 बी लगाई गई है। नामजद किए गए कानूनगो सोमपाल सिंह रिटायर हो चुके हैं।

रिपोर्ट- नीना जैन

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story