×

Varanasi: ओवैसी की एंट्री से सहमी सपा, मुस्लिम वोट बैंक में सेंधमारी का डर

पूर्वांचल दौरे पर पहुंचते ही असदुद्दीन ओवैसी ने अखिलेश यादव पर निशाना साधकर सियासी संकेत दे दिए। उन्होंने सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि अखिलेश राज में उन्हें उत्तर प्रदेश में आने पर पाबंदी थी।

Chitra Singh
Published on: 12 Jan 2021 6:26 PM IST
Varanasi: ओवैसी की एंट्री से सहमी सपा, मुस्लिम वोट बैंक में सेंधमारी का डर
X
Varanasi: ओवैसी की एंट्री से सहमी सपा, मुस्लिम वोट बैंक में सेंधमारी का डर

वाराणसी: उत्तर प्रदेश की सियासत में एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी की एंट्री के बाद अब समीकरण बदलने लगे हैं। पूर्वांचल में ओवैसी की दस्तक के बाद समाजवादी पार्टी का खेमा सहमा हुआ है। आलम ये था कि सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव भी ओवैसी के आरोपों का जवाब देने से बचते नजर आए।

ओवैसी के आरोपों पर कन्नी काटते नजर आए अखिलेश

पूर्वांचल दौरे पर पहुंचते ही असदुद्दीन ओवैसी ने अखिलेश यादव पर निशाना साधकर सियासी संकेत दे दिए। उन्होंने सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि अखिलेश राज में उन्हें उत्तर प्रदेश में आने पर पाबंदी थी। उम्मीद जताई जा रही थी कि ओवैसी को उनके आरोपों का करारा जवाब मिलेगा। ओवैसी के रवानगी के घंटे भर बाद जब अखिलेश यादव बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचे। ओवैसी के आरोपो के बाबत मीडिया ने सवाल दागा तो सपा सुप्रीमो कन्नी काटते नजर आए। अलबत्ता उन्होंने आजमगढ़ से समाजवादी पार्टी के रिश्ते को जरुर सामने रखा। उन्होंने कहा कि आजमगढ़ की जनता समाजवादी लोगों से बेइंता प्यार करती है। लगभग चार मिनट के इंटरव्यू में उन्होंने एक बार भी ओवैसी का नाम नहीं लिया।

akhilesh yadavयह भी पढ़ें... Corona Vaccine Lucknow: वैक्सीन पहुंची राजधानी, स्वास्थ्य मंत्री ने किया रिसीव

क्या मुस्लिम वोटबैंक में सेंध का है डर ?

माना जा रहा है कि ओवैसी की एंट्री का सबसे बड़ा नुकसान समाजवादी पार्टी को उठाना पड़ सकता है। उत्तर प्रदेश की राजनीति में अभी तक मुस्लिम वोटबैंक का झुकाव सपा की ओर था। यादव और मुस्लिम वोटबैंक के सहारे समाजवादी पार्टी ने सत्ता के शिखर पर पहुंच चुकी है। लेकिन राजनैतिक जानकार ये मान रहे हैं कि अगर उत्तर प्रदेश में ओवैसी मजबूती से चुनाव लड़ते हैं तो इसका सीधा खामियाजा समाजवादी पार्टी को भुगतना पड़ सकता है। दरअसल हाल के दिनों में ओवैसी मुस्लिमों के मुखर नेता के तौर पर उभरे हैं। बात चाहे कश्मीर में धारा 370 हटाने की हो या फिर एनआरसी के मुद्दे की। हर बार ओवैसी संसद से लेकर सड़क तक मोदी सरकार की मुखालफत करते नजर आएं। ओवैसी के आक्रामक तेवर मुस्लिम वर्ग के युवाओं को खूब भा रहे हैं।

रिपोर्ट- आशुतोष सिंह

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Chitra Singh

Chitra Singh

Next Story