×

समाजवादी युवजन सभा के जिला व शहर अध्यक्ष का एलान, देखें लिस्ट

मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी के अनुसार समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की अनुमति से समाजवादी युवजन सभा के निम्नलिखित जिला/महानगर अध्यक्षों को घोषित किया गया है।

Dharmendra kumar
Published on: 30 Jan 2021 12:43 AM IST
समाजवादी युवजन सभा के जिला व शहर अध्यक्ष का एलान, देखें लिस्ट
X

लखनऊ: समाजवादी पार्टी ने विभिन्न जिलों में समाजवादी युवजन सभा के जिला व शहर अध्यक्ष के नामों का ऐलान किया है। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी के अनुसार समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की अनुमति से समाजवादी युवजन सभा के निम्नलिखित जिला/महानगर अध्यक्षों को घोषित किया गया है।

यहां देखें लिस्ट

इसके अलावा समाजवादी पार्टी युवजन सभा राज्य कमेटी का एलान किया गया है। समाजवादी युवजन सभा की राज्य कमेटी में अध्यक्ष के साथ 3 उपाध्यक्ष एक महासचिव, तथा एक कोषाध्यक्ष नामित है। इसके अतिरिक्त एक प्रवक्ता, 21 सचिव तथा 27 सदस्य हैं। 15 विशेष आमंत्रित सदस्य बनाए गए हैं। समाजवादी युवजन सभा की राज्य कमेटी मे अरविन्द गिरि अध्यक्ष, राबिन सिंह सम्राट मलिक एवं संदीप यादव सभी उपाध्यक्ष, नाजिम खान महासचिव और सलमान शाहिद कोषाध्यक्ष नामित हुए है।

ये भी पढ़ें…UP के किसानों के लिए अच्छी खबर, गेहूं का समर्थन मूल्य निर्धारित, जानिए कीमत

समाजवादी युवजन सभा की राज्य कमेटी में सचिव पद पर सुभांगी द्विवेदी भारत, सुशीला गौतम, जान्हवी पाण्डेय तथा कीर्ति सिंह को भी नामित किया गया है। समाजवादी युवजन सभा की राज्य कमेटी में सचिव पद पर रजनीश भारतीय पासी, पंकज राजभर, अर्पित त्रिवेदी, माोनू खारी, अभय यादव मुलायम, नितेन्द्र सिंह, कामिल अहमद शिबली, दीपराज यादव, अभयपुरी, शिवषंकर राजपूत, मनोज यादव, पकंज पटेल, जमीर उल हाशमी, अभिषेक मौर्य, संतोष प्रजापति, सतीश शर्मा सविता एवं शिवषंकर मंगल, नामित हैं।

ये भी पढ़ें…कांग्रेस-आप पर बरसे श्रीकांत शर्मा, कहा- किसान कभी अराजक नहीं हो सकता

जबकि सुभाष चैहान, बालेंदु यादव, जौहर अब्बास, रामजी यादव, बिल्लू बाल्मीकि, डीपी यादव, अभिषेक रैकवार, चेतन सोनी, जयकृष्ण यादव, इमरान चौधरी, मान सिंह यादव, ईशान श्रीवास्तव, यावर फर्ज खान, आमिर सुल्तानी, लक्ष्मी नाथ कश्यप, मयंक पाण्डेय, मोहित सैनी, राहुल पाल, सुनील चौरसिया, जितेन्द्र त्रिपाठी, सचिन यादव, मुकुल त्यागी, श्रीधन, हर्षित पाण्डेय, दीपक गोस्वामी, राकेश कुमार डोम, प्रदीप भुर्जी आदि सदस्य बनाए गए हैं।

समाजवादी युवजन सभा की राज्य कमेटी में विशेष आमंत्रित सदस्यों में संतोष यादव, इं0 पुष्पेन्द्र सिंह, पकंज यादव, गोपाल सेठी, अभिषेक यादव गुड्डू, दीपक गिरि गोस्वामी, हरिओम लाला, तेज प्रकाश उर्फ चिंटू त्यागी, रवि प्रकाश यादव, हेमंत सिंह राजा लोधी, पंकज गोस्वामी, हिमांशु सिगमापुर, अजय कुमार आशू, शान अख्तर, राजेश कुमार, मिनहाज खान, सौरभ यादव तथा आकाश कोरी के नाम शामिल किए गए हैं।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Dharmendra kumar

Dharmendra kumar

Next Story