Asad Ahmed Encounter: असद एनकाउंटर पर अखिलेश-मायावती ने उठाए सवाल, दोनों ने की उच्च स्तरीय जांच की मांग...हत्या का शक

Akhilesh Yadav on Asad Encounter: यूपी के झांसी जिले में 13 अप्रैल को अतीक अहमद के फरार बेटे असद अहमद को यूपी एसटीएफ ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया। इस एनकाउंटर पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

Aman Kumar Singh
Published on: 14 April 2023 4:13 PM GMT (Updated on: 14 April 2023 7:26 AM GMT)
Asad Ahmed Encounter: असद एनकाउंटर पर अखिलेश-मायावती ने उठाए सवाल, दोनों ने की उच्च स्तरीय जांच की मांग...हत्या का शक
X
अखिलेश यादव और मायावती (Social Media)

Akhilesh Yadav on Asad Encounter: उमेश पाल मर्डर के आरोपी माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmed News) के फरार बेटे असद अहमद (Asad Encounter) को यूपी एसटीएफ ने झांसी में एनकाउंटर में ढेर कर दिया। वहीं, असद के साथ उसका साथी शूटर गुलाम मोहम्मद भी मारा गया। एक तरफ जहां एसटीएफ की चारों ओर तारीफ हो रही है। वहीं, इस एनकाउंटर पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने झूठा करार दिया।

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, 'झूठे एनकाउंटर करके भाजपा सरकार सच्चे मुद्दों से ध्यान भटकाना चाह रही है। भाजपाई न्यायालय में विश्वास ही नहीं करते हैं। आज के व हालिया एनकाउंटरों की भी गहन जाँच-पड़ताल हो व दोषियों को छोड़ा न जाए। सही-गलत के फ़ैसलों का अधिकार सत्ता का नहीं होता है। भाजपा भाईचारे के ख़िलाफ़ है।'

Aman Kumar Singh

Aman Kumar Singh

Next Story