×

UP Politics: 27 मई को मुरादाबाद कमिश्नर से मिलेगा सपा डेलीगेशन, आजम खान की सदस्यता को बहाल करने की मांग करेंगे

UP Politics: सपा राष्ट्रीय प्रवक्ता ने बताया कि मो. आजम खां राष्ट्रीय महासचिव व उनके पुत्र तथा परिवार एवं समर्थकों के ऊपर हो रहे प्रशासनिक उत्पीड़न से निजात दिलाने के लिए 24 सदस्यीय प्रतिनिधि मण्डल मुरादाबाद मण्डल के कमिश्नर (आयुक्त) से मिलेगा।

Network
Published on: 27 May 2023 1:31 AM IST (Updated on: 27 May 2023 4:15 AM IST)
UP Politics: 27 मई को मुरादाबाद कमिश्नर से मिलेगा सपा डेलीगेशन, आजम खान की सदस्यता को बहाल करने की मांग करेंगे
X
Azam Khan (Photo-Social Media)

UP Politics: आखिरकार आजम खान के लिए समाजवादी पार्टी जमीन उतरने जा रही है। शनिवार 27 मई को समाजवादी पार्टी का एक डेलिगेशन मुरादाबाद कमिश्नर से मिलेगा। इसमें 11 विधायक और 03 सांसद शामिल होंगे। समाजवादी पार्टी ने कहा कि जिस केस में आजम खान को सजा मिली और उनकी विधायकी गई। कोर्ट ने आजम खान को उससे बरी कर दिया है। साथ ही डीएम पर कड़ी टिप्पणी की है। डीएम ने दबाव डालकर एफआईआर दर्ज कराई थी। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ट्वीट कर बीजेपी पर निशाना साधा है।

सपा राष्ट्रीय प्रवक्ता ने बताया कि मो. आजम खां राष्ट्रीय महासचिव व उनके पुत्र तथा परिवार एवं समर्थकों के ऊपर हो रहे प्रशासनिक उत्पीड़न से निजात दिलाने के लिए 24 सदस्यीय प्रतिनिधि मण्डल मुरादाबाद मण्डल के कमिश्नर (आयुक्त) से मिलेगा।

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा, "भाजपा राज में झूठे मुकदमों का सच बाहर आना शुरू हो गया है। जनता पर दबाव डालकर झूठा मुकदमा करवानेवाले सत्ता की कठपुतली बने भ्रष्ट अधिकारी को तुरंत दंडित करना चाहिए। इस आधार पर आजम खान साहब की विधानसभा की सदस्यता की भी तत्काल बहाली हो। कोर्ट सत्ता की संलिप्तता की जांच करे।"

प्रतिनिधि मण्डल में ये शामिल है

प्रतिनिधि मण्डल में शामिल है- शफीकुर्रहमान बर्क सांसद लोकसभा, एस0टी0हसन सांसद लोकसभा, जावेद अली सांसद राज्यसभा, महबूब अली विधायक/पूर्व मंत्री, इकबाल महमूद विधायक/पूर्व मंत्री, श्रीमती पिंकी यादव विधायक, जावेद आब्दी पूर्व मंत्री, कमाल अख्तर विधायक/पूर्व मंत्री, नबाव जान विधायक, मो0 फहीम इरफान विधायक, हाजी नासिर कुरैशी विधायक, नसीर अहमद खां विधायक, जियाउर्रहमान विधायक, राम खिलाडी सिंह यादव विधायक, समर पाल सिंह विधायक, युसुफ अंसारी पूर्व विधायक, शहनवाज खान सदस्य विधान परिषद, मस्तराम जिलाध्यक्ष समाजवादी पार्टी अमरोहा, डी0पी0 यादव जिलाध्यक्ष समाजवादी पार्टी मुरादाबाद, असगर अली जिलाध्यक्ष समाजवादी पार्टी सम्भल, फिरोज खां पूर्व जिलाध्यक्ष समाजवादी पार्टी सम्भल, जयवीर सिंह पूर्व जिलाध्यक्ष समाजवादी पार्टी मुरादाबाद, इकबाल हुसैन अंसारी महानगर अध्यक्ष समाजवादी पार्टी मुरादाबाद एवं शाने अली ‘शानू‘ पूर्व महानगर अध्यक्ष समाजवादी पार्टी मुरादाबाद।



Network

Network

Next Story