TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

सपा के सभी विधायक लखनऊ तलब, अहम बैठक करेंगे अखिलेश यादव

सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने मंगलवार को इसको लेकर पत्र जारी किया है। पत्र के मुताबिक, सपा मुखिया अखिलेश यादव ने सभी पार्टी विधायकों को लखनऊ बुलाया है। विधायको को 13 और 14 जनवरी को लखनऊ में रहने के निर्देश दिए हैं।

Dharmendra kumar
Published on: 13 Jan 2021 12:25 AM IST
सपा के सभी विधायक लखनऊ तलब, अहम बैठक करेंगे अखिलेश यादव
X
अखिलेश यादव ने सपा के सभी विधायकों को लखनऊ तलब किया है। उन्होंने सभी विधायकों को 13 और 14 जनवरी को लखनऊ में रहने के निर्देश दिए हैं।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधान परिषद की 12 सीटों पर होने वाले चुनाव की तैयारियों में समाजवादी पार्टी जुटी हुई है। अब इस बीच पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सपा के सभी विधायकों को लखनऊ तलब किया है। उन्होंने सभी विधायकों को 13 और 14 जनवरी को लखनऊ में रहने के निर्देश दिए हैं।

सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने मंगलवार को इसको लेकर पत्र जारी किया है। पत्र के मुताबिक, सपा मुखिया अखिलेश यादव ने सभी पार्टी विधायकों को लखनऊ बुलाया है। विधायको को 13 और 14 जनवरी को लखनऊ में रहने के निर्देश दिए हैं।

पत्र में कहा गया है कि 13 जनवरी 2021 को सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से बातचीत के लिए सुबह 10 बजे पार्टी कार्यालय 19 विक्रमादित्य मार्ग लखनऊ में पहुंचना है। सभी की उपस्थिति आवश्यक है। कृपया समय पर पहुंचें।

Samajwadi Party

ये भी पढ़ें...UP के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का पश्चिम बंगाल में जादू

यूपी विधान परिषद की 12 सीटों पर हो रहे चुनाव से पहले होने जा रही यह बैठक अहम मानी जा रही है। इसमें एमएलसी चुनाव पर चर्चा होगी। नरेश उत्तम पटेल ने सभी विधायकों को लखनऊ आने के लिए पत्र भेज दिया है।

ये भी पढ़ें...UP में आएगी सरकारी नौकरियों की बाढ़, जल्द 5 लाख पदों पर शुरू होगी भर्ती

इन सदस्यों का कार्यकाल होगा खत्म

उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, नेता प्रतिपक्ष अहमद हसन, विधान परिषद सभापति रमेश यादव, लक्ष्मण प्रसाद आचार्य, सपा के आशु मलिक, रामजतन राजभर, वीरेन्द्र सिंह व साहब सिंह सैनी के अलावा बसपा के धर्मवीर सिंह अशोक, प्रदीप कुमार जाटव का कार्यकाल खत्म होने जा रहा है। तो वहीं नसीमुद्दीन की कांग्रेस में शामिल होने के बाद विधान परिषद की सदस्यता खत्म हो चुकी है।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



\
Dharmendra kumar

Dharmendra kumar

Next Story