×

पांच साल की संविदा देने वालों की खत्‍म होने जा रही संविदा- अखिलेश यादव

उन्‍होंने कहा कि युवाओं को कड़ी परीक्षा पास करने के बाद पांच साल की संविदा नौकरी का फैसला करने वाले सत्ताधीश खुद चंद महीनों की संविदा पर कार्यरत हैं।

Suman  Mishra | Astrologer
Published on: 27 Sept 2020 9:42 PM IST
पांच साल की संविदा देने वालों की खत्‍म होने जा रही संविदा- अखिलेश यादव
X
भाजपा की सरकार अब तक एक भी जनहित योजना लागू नहीं कर सकी है।

लखनऊ योगी सरकार की संविदा नौकरी योजना पर करारा प्रहार समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने किया है। उन्‍होंने कहा कि युवाओं को कड़ी परीक्षा पास करने के बाद पांच साल की संविदा नौकरी का फैसला करने वाले सत्ताधीश खुद चंद महीनों की संविदा पर कार्यरत हैं। भाजपा की सरकार अब तक एक भी जनहित योजना लागू नहीं कर सकी है।

उत्तर प्रदेश में चारों तरफ अंधेरा क्यों

सपा नेता ने रविवार को बयान जारी कर कहा है कि सरकार को इधर-उधर की बहानेबाजी करने के बजाय यह बताना होगा कि उत्तर प्रदेश में चारों तरफ अंधेरा क्यों है? बेरोजगार युवाओं से लेकर किसान तक परेशान है। सडक पर उतरकर किसान प्रदर्शन कर रहे हैं। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की स्वतंत्रता आंदोलन में रंचमात्र भूमिका नहीं रही। यही वजह है कि भाजपा के नेताओं को स्‍वतंत्रता आंदोलन के सिपाहियों की जानकारी तक नहीं है।

यह पढ़ें...यूपी में हारेगा कोरोना: सीएम बोले-बढ़ाओ टेस्टिंग, RT-PCR से हो एक तिहाई जांच

देश के करोडों लोगों ने जिन्‍हें अपना नायक माना ऐसे लोकनायक जयप्रकाश नारायण की स्मृति को संजोने को बने अंतर्राष्ट्रीय केन्द्र को नीलामी पर चढ़ा रही है। इस केन्द्र में स्वतंत्रता सेनानियों की स्मृतियां अक्षुण्ण बनाए रखने की योजना थी। भाजपा राज में वहां धूल भी नहीं साफ हुई। उन्‍होंने पूछा कि आखिर केन्द्र का अधूरा काम रोक कर भाजपा को क्या मिला? आपातकाल के विरोध का नेतृत्व लोकनायक जयप्रकाश नारायण ने किया। देश में दूसरी आजादी के संघर्ष पर धूल डालने में भारतीय जनता पार्टी की सरकार भी सहायक बन रही है।

सपा नेता ने सवाल उठाया

प्रदेश सरकार के सूचना विभाग के नए भवन का नाम दीनदयाल उपाध्‍याय के नाम पर करने पर भी सपा नेता ने सवाल उठाया है। उन्‍होंने कहा कि भाजपा सरकार अपने आचरण से अपने प्रेरणापुरूष कैसा सम्‍मान कर रही है कि सूचना विभाग के जिस नए भवन को उनका नाम दिया गया है उसके निर्माण की स्वीकृति समाजवादी सरकार के समय हुई थी, क्योंकि सिविल अस्पताल का विस्तार करना था।

यह पढ़ें...UP में जातिगत नियुक्ति: AAP ने जारी की लिस्ट, इन अधिकारियों के नाम आए सामने

उन्‍होंने कहा कि इस भवन पर अपने शीर्ष नेता का नाम ही लगाना था तो अपनी किसी नई योजना के तहत ऐसा करते। उन्‍होंने भाजपा पर आरोप लगाया कि वह देश- प्रदेश के हर संस्थान एवं संसाधन को बेचने पर उतारू है और अमीरों के हाथों में बिक चुकी है। शहीद पथ के पास बने अवध शिल्प ग्राम को भी औनपौने दाम में बेच दिया गया है। प्रदेश में जब समाजवादी सरकार बनेगी तो सरकारी सम्पत्तियाँ बेचने के मामलों की जांच कराई जाएगी और इसके दोषी लोगों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही भी होगी।

अखिलेश तिवारी

Suman  Mishra | Astrologer

Suman Mishra | Astrologer

एस्ट्रोलॉजी एडिटर

मैं वर्तमान में न्यूजट्रैक और अपना भारत के लिए कंटेट राइटिंग कर रही हूं। इससे पहले मैने रांची, झारखंड में प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया में रिपोर्टिंग और फीचर राइटिंग किया है और ईटीवी में 5 वर्षों का डेस्क पर काम करने का अनुभव है। मैं पत्रकारिता और ज्योतिष विज्ञान में खास रुचि रखती हूं। मेरे नाना जी पंडित ललन त्रिपाठी एक प्रकांड विद्वान थे उनके सानिध्य में मुझे कर्मकांड और ज्योतिष हस्त रेखा का ज्ञान मिला और मैने इस क्षेत्र में विशेषज्ञता के लिए पढाई कर डिग्री भी ली है Author Experience- 2007 से अब तक( 17 साल) Author Education – 1. बनस्थली विद्यापीठ और विद्यापीठ से संस्कृत ज्योतिष विज्ञान में डिग्री 2. रांची विश्वविद्यालय से पत्राकरिता में जर्नलिज्म एंड मास कक्मयूनिकेश 3. विनोबा भावे विश्व विदयालय से राजनीतिक विज्ञान में स्नातक की डिग्री

Next Story