TRENDING TAGS :
नये कृषि कानून का समर्थन करने वाले नेताओं का गांव में प्रवेश वर्जित: राम गोविंद चौधरी
सपा के वरिष्ठ नेता चौधरी ने आज जिले के बाँसडीह विधानसभा क्षेत्र के रेवती ब्लाक के विसौली ग्राम में आयोजित किसान घेरा चौपाल को सम्बोधित करते हुए अन्न जल ग्रहण करने वाले सभी नागरिकों से अपील की है
बलिया: उत्तर प्रदेश विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता रामगोविंद चौधरी ने नये कृषि कानून का समर्थन करने वाले नेताओं का गांव में प्रवेश वर्जित करने का आह्वान किया है।
ये भी पढ़ें:भाजपा-जदयू में बढ़ा सियासी तनाव, बिहार तक पहुंची अरुणाचल प्रदेश की गूंज
सपा के वरिष्ठ नेता चौधरी ने आज जिले के बाँसडीह विधानसभा क्षेत्र के रेवती ब्लाक के विसौली ग्राम में आयोजित किसान घेरा चौपाल को सम्बोधित करते हुए अन्न जल ग्रहण करने वाले सभी नागरिकों से अपील की है कि वे खेती बारी और किसानी को निगलने वाले कानूनों के समर्थन में खड़े नेताओं से राम राम, प्रणाम, आदाब सलाम तथा हुक्का पानी बन्द करें और गांव में आने वाले सभी रास्तों पर यह नोटिस चिपका दें कि अम्बानी अडानी के एजेंटों का हमारे गांव में प्रवेश वर्जित है।
ballia-sp-leader (PC: social media)
एजेंटों से सावधान रहने की जरूरत है
उन्होंने कहा है कि अडानी व अम्बानी के एजेंट और उनके पेरोल पर जी रहे नेता किसानों में फूट डालने के लिए शासन प्रशासन की मदद से जगह जगह सम्मेलन कर रहे हैं और लोगों को समझा रहे हैं कि खेती बारी और किसानी को अम्बानी व अडानी को देना लाभ का सौदा है। उन्होंने कहा कि इन एजेंटों से सावधान रहने की जरूरत है।
ये भी पढ़ें:लाश बन बचाई 4 जिंदगियां: मौत से हारी ये महिला, लेकिन जीता पूरी दुनिया का दिल
उन्होंने इसके साथ ही जोड़ा कि इस सावधानी का सबसे आसान रास्ता है कि इनसे दूरी बनाकर रहें और इनका बहिष्कार करें। उन्होंने आरोप लगाया है कि सरकार सभी सार्वजनिक उपक्रमों, दूर संचार, हवाई जहाज और रेल की तरह खेती बारी और किसानी को भी अम्बानी व अडानी समूहों को सौंप देने पर आमादा है। इसके लिए वह रोज नया नया झूठ बोल रही है ।
रिपोर्ट- अनूप कुमार हेमकर
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।