×

UP News : सपा नेताओं का कांग्रेस पर प्रहार, किसी ने राहुल गांधी को बताया 'मंदबुद्धि' तो कोई बोला-...अरे ये छुटभैये नेता

SP React Kamal Nath Statement : समाजवादी पार्टी के सभी बड़े से लेकर छोटे नेता कांग्रेस लीडर्स के बयान पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। चाचा रामगोपाल यादव, शिवपाल यादव, आईपी सिंह सहित कई अन्य नेताओं ने भी कांग्रेस को निशाने पर लिया।

aman
Report aman
Published on: 21 Oct 2023 6:16 PM IST (Updated on: 21 Oct 2023 6:21 PM IST)
SP React Kamal Nath Statement
X

एसपी सिंह, रामगोपाल यादव और शिवपाल यादव (Social Media) 

SP React Kamal Nath Statement : मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव (MP Election 2023) के लिए कांग्रेस ने सभी सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की। INDIA गठबंधन का हिस्सा और प्रमुख दल समाजवादी पार्टी का आरोप है कि, सीटों के बंटवारे में अलायंस को तरजीह नहीं दी गई। वहीं, सपा ने भी अभी तक 22 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा। अन्य सीटों पर भी कांग्रेस सहित अन्य दलों को टक्कर देने की योजना है। इसी के साथ कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के बीच तलवारें खिंच गईं। सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को मंदबुद्धि करार दिया।

वहीं, समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता रामगोपाल यादव से जब मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) समेत कांग्रेस नेताओं के बयानों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि, 'हमें इन पर कुछ नहीं कहना, ये छुटभैये नेता हैं।'

ये भी पढ़ें...SP-Congress spat : 'खत्री का बच्चा कभी न सच्चा, अगर सच्चा...', सपा नेता आईपी सिंह ने कमलनाथ पर बोला हमला, बढ़ी रार

कांग्रेस खेल करने पर उतर आई

दरअसल, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता आईपी सिंह ने शनिवार (21 अक्टूबर) को एक्स पर एक पोस्ट किया। उनका कहना है कि महागठबंधन की पहल बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने की। उन्होंने एक-एक पार्टी को जोड़ा और गठबंधन का नेता उन्हें नहीं माना गया। इसके बजाय कांग्रेस खेल करने पर उतर आई है।'

'उस मंदबुद्धि के सहारे नरेंद्र मोदी को हराने चले'

सपा नेता आईपी सिंह ने एक अन्य पोस्ट में लिखा, '2019 में चौकीदार चोर है की बात राहुल गांधी ने कही थी। उस 'मंदबुद्धि' राहुल गांधी के सहारे कांग्रेस अपने बल-बूते नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को हराने चली है, जो असंभव है।' आईपी सिंह ने आगे कहा, 'जो व्यक्ति अपने सगे भाई वरुण गांधी (Varun Gandhi) को नहीं जोड़ पाया, वह 'झूठा मोहब्बत' बांट रहा है।'

ये भी पढ़ें...UP Politics: अखिलेश के 'चिरकुट नेता' वाले बयान पर अजय राय ने पलटकर कहा- 'ऑस्ट्रेलिया से पढ़े हैं लेकिन भाषा गली-मोहल्ले जैसी'

आईपी सिंह- राहुल के लिए इटली उपयुक्त जगह

समाजवादी पार्टी के नेता ने दावा किया है कि, 'कांग्रेस की सात पुश्तें भी सपा का कुछ नहीं बिगाड़ पाएगी। वैसे भी राहुल गांधी 'वंशहीन' हैं। सपा नेता ने इटली का भी जिक्र किया और कहा कि राहुल गांधी के लिए ननिहाल उपयुक्त जगह है।'

रामगोपाल यादव बोले-'...ये छुटभैये नेता हैं'

गौरतलब है कि, एमपी के पूर्व सीएम और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ ने एक दिन पहले उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का नाम लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा था कि, 'छोड़ो भई अखिलेश-वखिलेश।' आज उनके इसी बयान पर अखिलेश यादव के चाचा और सपा सांसद रामगोपाल यादव से जब प्रतिक्रिया मांगी गई तो उन्होंने कहा, कि 'हमें इन पर कुछ नहीं कहना है, ये छुटभैये नेता हैं।'

ये भी पढ़ें...INDIA गठबंधन में दरार ! सीट शेयरिंग पर भड़के अखिलेश यादव की दो टूक- 'MP में जैसा बर्ताव कांग्रेस करेगी, वैसा हम भी करेंगे'

शिवपाल- कांग्रेस अपने छोटे नेताओं के बोलने पर रोक लगाए

इससे पहले अखिलेश के एक अन्य चाचा शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) ने भी कमलनाथ की टिप्पणी और यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय (Ajay Rai) के बयानों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि, 'कांग्रेस को अपने छोटे नेताओं के बोलने पर रोक लगानी चाहिए।'



aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story