TRENDING TAGS :
Sant kabirnagar News: फसल की सुरक्षा के लिए फायर बिग्रेड तैनात करने की मांग, सपाइयों ने सौंपा डीएम को ज्ञापन
Sant kabirnagar News: किसानों को फसल के नुकसान के लिए किसान बीमा योजना और अन्य शासकीय व्यवस्थाओं से आर्थिक सहयोग उपलब्ध कराने की मांग।
Sant kabirnagar News: किसानों की फसल को पहले बारिश और अब आएदिन लग रही आग से हो रहे नुकसान के मुद्दे पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने अपनी मांगों का ज्ञापन डीएम को सौंप जल्द कार्रवाई की मांग की ताकि किसानों को राहत मिल सके।
Also Read
तेज हवाओं से हो रहा फसल को नुकसान
जिलाधिकारी को दिए गये ज्ञापन में कहा गया है कि तेज हवाएं चलने से कई जगहों पर आग लगने की घटनाएं सामने आ रही हैं, जिससे किसानों की खड़ी फसल बर्बाद हो रही है। ऐसे में संतकबीरनगर की सभी पुलिस चौकियों पर कम से कम 2 दमकल के वाहन उपलब्ध कराए जाएं। ताकि आग लगने के किसी भी आपात स्थिति में निपटा जा सके। जिलाध्यक्ष अब्दुल कलाम ने कहा कि किसानों को उनकी जली फसल के नुकसान के लिए किसान बीमा योजना और अन्य शासकीय व्यवस्थाओं से आर्थिक सहयोग तत्काल उपलब्ध कराया जाए। इसके अलावा कहा गया कि गेहूं क्रय केंद्र तत्काल प्रारंभ किए जाएं। जहां किसान अपनी फसल को बेचकर रोजी-रोटी चला सकें।
बाढ़ राहत की तैयारी करने की मांग
सपाइयों ने कहा कि विकास खंड हैंसर बाजार के ग्राम गोवाट सियरकला भोवापार समेत आधा दर्जन गांव पूरी तरह से सरयू नदी में विलिन हो गए हैं। सभी घर गिर गए हैं। वहां के सैकड़ों लोग बंधे पर अपना जीवन यापन कठिनाई से कर रहे हैं। उनको बसाने के लिए इसी विकासखंड में उपरोक्त गांव उन्हें बसाने की व्यवस्था सुनिश्चित किया जाए। इसके अलावा तहसील और थानों पर भ्रष्टाचार चरम पर है, उस पर तत्काल रोक लगाया जाए। प्रदर्शन के दौरान समाजवादी पार्टी के सुनील सिंह, जिला उपाध्यक्ष केडी यादव, पूर्व प्रत्याशी जयराम पांडेय, पूर्व विधायक अलगू प्रसाद चौहान, पूर्व जिलाध्यक्ष गौहर अली खान, रामवृक्ष यादव, लोरिक यादव, रामदरस यादव, रमेश चंद यादव, जिला पंचायत सदस्य शैलेंद्र यादव के हस्ताक्षर सहित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंप जल्द कार्रवाई की मांग की गई।