TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

बेजुबानों के लिए मसीहा साबित हो रहा संतुष्टि वेलफेयर फाउंडेशन

बेजुबानों के लिए इस कठिन समय में संतुष्टि वेलफेयर फाउंडेशन के शालिनी और दीपेश वरदान साबित हो रहे हैं दोनों अभियान चलाकर बेजुबानों की भूख मिटा रहे है।

Aradhya Tripathi
Published on: 4 May 2020 6:39 PM IST
बेजुबानों के लिए मसीहा साबित हो रहा संतुष्टि वेलफेयर फाउंडेशन
X

लखनऊ: कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत चल रहे लॉकडाउन में इंसान तो अपनी जरूरतें किसी तरह पूर्ण कर लेता है। लेकिन पशुओं, बंदर व स्वान आदि बेजुबानों की हालत इन दिनों क्या होगी इसका अंदाजा भी नहीं लगाया जा सकता है। इन सभी बेजुबानों के लिए इस कठिन समय में संतुष्टि वेलफेयर फाउंडेशन के शालिनी और दीपेश वरदान साबित हो रहे हैं इन लोगों द्वारा अभियान चलाकर बेजुबानों की भूख मिटाई जा रही है।

सुबह होते ही भोजन लेकर घर से हैं निकलते

इन बेजुबानों की मददगार संतुष्टि वेलफेयर फाउंडेशन के अध्यक्ष शालिनी पांडेय और सचिव दीपेश भार्गव मसीहा साबित हो रहे हैं। इंदिरानगर निवासी शालिनी और दीपेश लॉकडाउन के बाद से ही बेजुबानों की सेवा करने में लगे हैं। सुबह से कार लेकर उसकी डिक्की में बंदरों, स्वान और गायों के लिए अलग-अलग वस्तुएं भर लेते हैं। इसमें कच्ची सब्जियां, पत्तेदार सब्जियां, सलाद आइटम, फल, बना और बचा हुआ खाना शामिल होता है।

ये भी पढ़ें- अमनमणि त्रिपाठी पर अब तक का सबसे बड़ा चौंकाने वाला खुलासा, जानें पूरा मामला

यह भोजन शहर भर में घूम-घूमकर गाय बछड़ों, स्वान और बंदरों के बीच चिन्हित स्थानों पर खुद खड़े होकर खिलाकर ही लौटते हैं। संस्था की अध्यक्षा शालिनी बताती हैं कि कोरोना संक्रमण से जहाँ लोग अपने घरों में रहने को मजबूर हैं तो वहीं बजार आदि सब बंद है। इस संकट के समय में इंसान तो किसी तरह अपनी जरूरतें पूरा कर लेता है। लेकिन इन बेजुबानों की हालत दयनीय हो गई है। भूख के मारे सभी कराह रहे है। ऐसे में हम इन मजबूर बेजुबानों की भूख मिटाने के लिए प्रयासरत है।

प्रासादम सेवा के बचे भोजन का रीयूज

ये भी पढ़ें- कायाकल्य योजना के सभी बिन्दुओं पर कार्य पूरा कराने का डीएम ने दिया निर्देश

शालिनी पांडेय ने बताया कि इसके बारे में जब लखनऊ के फ़ूडमैन विशाल सिंह को पता चला तो उन्होंने बुलाकर अपने यहां के प्रसादम सेवा का बचा हुआ खाना देने लगे। यहां से उनको बड़ी मात्रा में कच्ची सब्जी, दूध, सलाद और पका हुआ बचा भोजन भी मिलने लगा है। जो हम स्वयं बेजुबान को खिलाते हैं। और दीपेश भार्गव बताते हैं कि शहर में लगने वाली सब्जी मंडी में भी उन्होंने संपर्क किया है। सब्जी मंडी उखड़ने के बाद कुछ सब्जियां बच जाती हैं हम उनको भी उपयोग में लाकर गाय बछडों को खिलाते है।



\
Aradhya Tripathi

Aradhya Tripathi

Next Story