×

सर्राफा व्यापारी अब नहीं लगाएंगे थाने चक्कर जाने क्यों

होटल क्लार्क अवध में आयोजित पैनिक बटन उद्घाटन कार्यक्रम में पहुंचे डीजीपी ओपी सिंह ने कहा कि सर्राफा जगत में होने वाली घटनाओं का पुलिस जल्द से जल्द खुलासा करने का प्रयास करती है। जब कोई घटना होती है तो सर्राफा कारोबारी थाने दौड़ता है।

SK Gautam
Published on: 29 May 2019 10:21 PM IST
सर्राफा व्यापारी अब नहीं लगाएंगे थाने चक्कर जाने क्यों
X

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ओपी सिंह ने सर्राफा व्यवसाय से जुड़े लोगों के लिए पैनिक बटन का उद्घाटन किया। इससे सर्राफा कारोबारी को किसी घटना होने के बाद थानो के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे।

होटल क्लार्क अवध में आयोजित पैनिक बटन उद्घाटन कार्यक्रम में पहुंचे डीजीपी ओपी सिंह ने कहा कि सर्राफा जगत में होने वाली घटनाओं का पुलिस जल्द से जल्द खुलासा करने का प्रयास करती है। जब कोई घटना होती है तो सर्राफा कारोबारी थाने दौड़ता है।

ये भी देखें : रियलमी सी2 स्मार्टफोन: 8 से 14 जून के बीच होगी प्री-बुकिंग

थाने पर उसकी शिकायत नहीं सुनी जाती है और वह परेशान होता है। अब उसे परेशान होने की जरुरत नहीं है। डीजीपी ने कहा कि पैनिक बटन के माध्यम से वह सीधे अपनी शिकायत को उनतक पहुंचा सकता है। अगर थाने पर सुनवाई नहीं होगी तो वह सीधे इस मामले को देखेंगे। किसी कारोबारी के साथ अभद्र व्यवहार नहीं होने दिया जाएगा। कोराबारी को पुलिस सुरक्षा देगी, ना कि उसके साथ अभद्रता से व्यवहार करेगी।

उन्होंने कहा कि पैनिक बटन को खोलना आसान है। इस पर जाए और इसको चलाने के तरीके को समझ लें। अगर कोई कठनाई होती है तो पुलिस विभाग के कर्मी उनकी इस मामले में भी मदद करेंगे। हमारी कोशिश है कि सर्राफा कारोबारियों के साथ बढ़ रहे अपराध के ग्राफ पर रोकथाम लगाई जा सके।

ये भी देखें : मोदी को PM की शपथ लेते नहीं देखेंगी ‘दीदी’, आने से किया इंकार

इस अवसर पर अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था आनंद कुमार, अपर पुलिस महानिदेशक टेक्निकल आशुतोष पांडेय समेत कई आलाधिकारी मौजूद रहें।

SK Gautam

SK Gautam

Next Story