TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

OP Rajbhar Rally: पीएम मोदी संग अपनी ताकत दिखाएँगे ओमप्रकाश राजभर, यहां होने जा रही ये बड़ी रैली

OP Rajbhar Rally: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर एनडीए में शामिल होने बाद आजमगढ़ में बड़ी रैली करने की तैयारियों में जुट गए हैं। इसी के चलते लगातार पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रहे हैं और जनता के बीच में जाकर फीडबैक भी ले रहे हैं।

Jugul Kishor
Published on: 7 Aug 2023 10:13 AM IST
OP Rajbhar Rally: पीएम मोदी संग अपनी ताकत दिखाएँगे ओमप्रकाश राजभर, यहां होने जा रही ये बड़ी रैली
X
पीएम नरेंद्र मोदी ओर ओमप्रकाश राजभर( सोशल मीडिया)

OP Rajbhar Rally: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर एनडीए में शामिल होने बाद आजमगढ़ में बड़ी रैली करने की तैयारियों में जुट गए हैं। इसी के चलते लगातार पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रहे हैं और जनता के बीच में जाकर फीडबैक भी ले रहे हैं। दरअसल, राजभर ने 7 अक्टूबर से 17 अक्टूबर के बीच आजमगढ़ के लालगंज में एक बड़ी रैली करने का ऐलान किया है। इस रैली में शामिल होने के लिए उन्होने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी न्योता दिया है। माना जा रहा है कि रैली के बहाने राजभर विपक्ष को एक संदेश देने की कोशिश करेंगे और पीएम के सामने अपनी जमीनी ताकत का ऐहसास करवाएंगें।

बता दें कि उत्तर प्रदेश में करीब चार प्रतिशत राजभर हैं। पूर्वी यूपी के 25 जिलों में 26 लोकसभा सीटें है। इनमें से 18 जिलों में राजभर अच्छी संख्या में है। वहीं, करीब एक दर्जन लोकसभा सीटों पर राजभर समाज जीत-हार तय करने की निर्णायक भूमिका निभाने की स्थिति में हैं। भारतीय जनता पार्टी को 2019 के लोकसभा चुनाव में पूर्वांचल में लालगंज, गाजीपुर, जौनपुर, अंबेडकर नगर समेत 6 सीटों पर हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन, बीजेपी 2024 के चुनाव में इन सीटों को किसी भी कीमत पर गंवाना नहीं चाहती है।

गौरतलब है कि भारतीय जानता पार्टी ने 2024 के लोकसभा चुनाव में 80 की 80 सीटें जीतने का लक्ष्य निर्धारित किया है। इन 80 में से 26 सीटें पूर्वांचल से ही आती हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र वाराणसी हो या फिर सीएम योगी की कर्मभूमि गोरखपुर ये सभी जिले पूर्वांचल यूपी में आते हैं। इसीलिए, बीजेपी पूर्वांचल की लड़ाई में इस बार कहीं भी कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है। वहीं, ओमप्रकाश राजभर के एनडीए गठबंधन में शामिल होने से बीजेपी को पूर्वांचल में और मजबूती मिल गई है। बीजेपी को गठबंधन का फायदा गाजीपुर, बलिया, जौनपुर समेत कई लोकसभा क्षेत्रों में मिल सकता है, क्योंकि इन जिलों में राजभर मतदाता अच्छी तादाद में है। फिलहाल अभी यह जानकारी सामने नहीं आयी है यूपी की 80 लोकसभा सीटों में से सुभासपा को कितनी सीटें मिलने वाली है।



\
Jugul Kishor

Jugul Kishor

Next Story