×

शिक्षा मित्रों की बल्ले-बल्ले: अभ्यार्थियों के लिए खुशखबरी, SC ने दिया ये आदेश

उत्तर प्रदेश में 69 हजार शिक्षामित्रों की भर्ती के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है। शीर्ष कोर्ट ने योगी सरकार को बची हुई सीटों पर भर्ती की..

Deepak Raj
Published on: 18 Jan 2020 8:17 PM IST
शिक्षा मित्रों की बल्ले-बल्ले: अभ्यार्थियों के लिए खुशखबरी, SC ने दिया ये आदेश
X

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में 69 हजार शिक्षामित्रों की भर्ती के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है। शीर्ष कोर्ट ने योगी सरकार को बची हुई सीटों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू करने को कहा है। जस्टिस उदय उमेश ललित की अगुवाई वाली 3 न्यायमूर्तियों की खंडपीठ ने मामले में फैसला सुनाते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार 6 हफ्ते में भर्ती प्रक्रिया शुरू करे।

सुप्रीम कोर्ट ने 6 महीने में भर्ती प्रक्रिया पूरी करने को कहा

सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में इसके साथ ही यह भी कहा कि इस भर्ती प्रक्रिया को 6 महीने में पूरा किया जाए। इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट ने 4 साल अनुभव वाले शिक्षामित्रों को एक फीसदी वेटेज देने का भी निर्देश दिया है।

योगी सरकार ने शिक्षा मित्रों की सिएल दो दिन बढ़ाई थी

योगी सरकार ने हाल ही में शिक्षा मित्रों का आकस्मिक अवकाश दो दिन बढ़ाने का फैसला लिया है। अब शिक्षा मित्रों को साल भर में मिलने वाले 12 आकस्मिक अवकाश की जगह 14 आकस्मिक अवकाश दिए जाएंगे। यानी सरकार ने शिक्षा मित्रों को 2 दिन का अवकाश बढ़ा दिया है।

सीएल 12 से बढ़ाकर 14 करने की मांग भी कर रहे थे

आपको बता दें कि प्रदेश भर के शिक्षा मित्र पिछले लंबे समय से आंदोलन कर रहे हैं। सरकार से शिक्षा मित्रों की तमाम मांगे हैं। उन्हीं मांगों को लेकर सरकार पर दबाव बनाने के लिए कई बार लखनऊ में भी प्रदर्शन हो चुका है।

ये भी पढ़ें-जानिये कहां है ये द्वीप, जहां इन लाखों लोगों को भेजने की तैयारी में है सरकार

नियुक्ति के अलावा शिक्षा मित्रों के विभिन्न संगठनों ने सीएल 12 से बढ़ाकर 14 करने की मांग भी कर रहे थे।

Deepak Raj

Deepak Raj

Next Story