TRENDING TAGS :
दलितों पर हुए हमले पर SC/ST आयोग हुआ गंभीर, जानिये कहां हुए हमले
लोकसभा चुनाव के बाद मैनपुरी में दलितों पर एक समुदाय विशेष द्वारा किये गये हमले को उत्तर प्रदेश राज्य अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति आयोग ने गंभीरता से लिया है। आयोग ने इस मामले में मैनपुरी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिये हैं।
लखनऊ: लोकसभा चुनाव के बाद मैनपुरी में दलितों पर एक समुदाय विशेष द्वारा किये गये हमले को उत्तर प्रदेश राज्य अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति आयोग ने गंभीरता से लिया है। आयोग ने इस मामले में मैनपुरी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिये हैं।
आयोग के अध्यक्ष बृजलाल ने बुधवार को यहां बताया कि लोकसभा चुनाव के दौरान मैनपुरी सीट से सपा-बसपा गठबंधन के उम्मीदवार मुलायम सिंह यादव को वोट नहीं देने पर नगला मांधाता के एक समुदाय विशेष के लोगों ने उनवा गांव के दलितों पर हमला कर दिया था। उन्होंने बताया कि हमले के दौरान दलितों को लाठी डंडों से पीटा गया और हवाई फायरिंग भी की गयी थी।
ये भी देखें :मोदी का शपथ ग्रहण समारोह: दिल्ली में सुरक्षा के कड़े इंतजाम, दस हजार जवान तैनात
उन्होंने बताया कि इस हमले में महिलाओं समेत चार लोग घायल हुए थे। आयोग के अध्यक्ष का कहना है कि हमले के वक्त गांव का ही रिंकू उर्फ फौजी पुत्र रामनरेश जो बीएसएफ में जवान है, उसने वहां से भागकर अपनी जान बचाई। उन्होंने बताया कि घटना के संबंध में संबंधित थाने में पीड़ितों द्वारा तहरीर भी दी गई है।
अनुसूचित जाति-जनजाति आयोग के अध्यक्ष का कहना है कि यह बहुत ही संगीन मामला है। इसलिए आयोग द्वारा इस मामले का स्वतः संज्ञान लेते हुए मामले में आईपीसी की सुसंगत धाराओं के साथ मतदान के बाद हिंसा के संबंध में एससी-एसटी एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए गए हैं।
ये भी देखें : शादी और हनीमून के लिए 7 साल के बच्चे का अपहरण डेढ़ लाख में बेचा
उन्होंने बताया कि मैनपुरी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिए गए हैं कि इस मामले में मुकदमा दर्ज करके आरोपियों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई करवाएं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को आयोग ने यह भी निर्देश दिए हैं कि वह स्वयं घटनास्थल पर जाएं और पीड़ित लोगों की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चत करें। इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति रोकने हेतु संबंधित गांव में कुछ दिनों के लिए सशस्त्र पुलिस बल तैनात किये जाने के भी निर्देश दिए गए हैं