×

भयानक सड़क हादसा: 4 लोगों की दर्दनाक मौत, परिवार में मचा कोहराम

एटा जनपद के थाना मलावन क्षेत्र के जी टी रोड स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप के समीप मक्के से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसके नीचे दबने से चार लोगों की मौत हो गयी।

Newstrack
Published on: 19 Aug 2020 6:42 PM IST
भयानक सड़क हादसा: 4 लोगों की दर्दनाक मौत, परिवार में मचा कोहराम
X
भयानक सड़क हादसा: 4 लोगों की दर्दनाक मौत, परिवार में मचा कोहराम

एटा: एटा जनपद के थाना मलावन क्षेत्र के जी टी रोड स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप के समीप मक्के से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसके नीचे दबने से चार लोगों की मौत हो गयी।

ये भी पढ़ें:ऐसे बनाए संबंध: पीरियड्स का समय रहेगा बेस्ट, ये बातें जान आप भी हो जायेंगे हैरान

भयानक सड़क हादसा: 4 लोगों की दर्दनाक मौत, परिवार में मचा कोहराम

मृतक के परिजन उसे ओवर लोडशेडिंग के कारण पलटना बता रहे हैं। आज अनियंत्रित होकर ट्रक पलटने के कारण सड़क पर पैदल राशन लेने जा रही दो महिला एक किशोरी तथा एक बच्चे की मौत हो गई।

घटना की सूचना पर जिलाधिकारी के साथ पहुंचे ये लोग

घटना की सूचना पर जिलाधिकारी सुखलाल भारती व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह सहित भारी संख्या प्रशासनिक, अधिकारी व पुलिस वल मौके पर पहुंच गया और बचाव कार्य प्रारंभ कर दिया। प्रशासन ने क्रेन से ट्रक को सीधा कराया और नीचे दबे लोगों को निकाला गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह ने बताया

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह ने बताया कि आज मलावन क्षेत्र में दोपहर लगभग साढ़े बारह बजे मक्के से भरा एक ओवरलोड ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। तभी सड़क किनारे पैदल राशन डीलर के यहाँ राशन लेने जा रहे चार लोग दब गये, सभी को प्रशासन ने ट्रक के नीचे से निकलवाने के बाद जिला चिकित्सालय भेजा गया।

जहाँ चिकित्सकों ने सभी को मृत घोषित कर दिया । जिनमें 60 वर्षीय रामश्री पत्नी स्व अजब सिंह, 62 वर्षीय मायादेवी पत्नी लेखराज यादव, 2 वर्षीय अंश पुत्र चंद्रशेखर निवासी गण नगला रामजीत थाना मलावन जनपद एटा व 21 वर्षीय अन्नू गुप्ता पुत्री सतीश गुप्ता निवासी ग्राम तरौली थाना कुरावली जनपद मैनपुरी की ट्रक के नीचे दब जाने से मौत हो गई तथा एक युवक घायल हो गया।

भयानक सड़क हादसा: 4 लोगों की दर्दनाक मौत, परिवार में मचा कोहराम

ये भी पढ़ें:प्रियंका ने यूपी सरकार पर लगाया बड़ा आरोप, कालाबाजारी पर कही ये बात

पुलिस ने सभी मृतकों के शवों को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। और घटना की रिपोर्ट दर्ज कर ट्रक चालक की तलाश की जा रही है।

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Newstrack

Newstrack

Next Story