×

स्कूल प्रशासन ने मासूम के बाज़ू पर मोहर लगा दी, प्लीज डिपाजिट द फीस

लुधियाना के एक निजी स्कूल ने सातवी कक्षा के विद्यार्थी की बाज़ू पर मोहर लगा जारी किया फीस जमा करने का फरमान। मामले ने तूल पकड़ा तो स्कूल प्रशासन ने माफी मांग कर मामला दबाने प्रयास किया। उधर जिला शिक्षा अधिकारी इसे एक संगीन जुर्म बता रहे है और मामले की जांच में जुट गए है।

SK Gautam
Published on: 27 May 2019 12:23 PM GMT
स्कूल प्रशासन ने मासूम के बाज़ू पर मोहर लगा दी, प्लीज डिपाजिट द फीस
X

लखनऊ: ऐसा लगता है कि स्कूल प्रशासन केवल पैसों के लिए ही बच्चों को अपने स्कूलों में प्रवेश देते हैं कुछ ऐसा ही मामला लुधियाना के एक प्राइवेट स्कूल में प्रकाश में आया है। एक मासूम बच्चे ने स्कूल की फीस समय पर जमा नही की तो स्कूल प्रशासन ने उसके बाज़ू पर मोहर लगा दी “प्लीज डिपाजिट द फीस”।

लुधियाना के एक निजी स्कूल ने सातवी कक्षा के विद्यार्थी की बाज़ू पर मोहर लगा जारी किया फीस जमा करने का फरमान। मामले ने तूल पकड़ा तो स्कूल प्रशासन ने माफी मांग कर मामला दबाने प्रयास किया। उधर जिला शिक्षा अधिकारी इसे एक संगीन जुर्म बता रहे है और मामले की जांच में जुट गए है।

ये भी देखें : करारी हार के बाद आरजेडी में बगावत, पार्टी नेता ने कहा, इस्तीफा दें तेजस्वी

लुधियाना में एक निजी स्कूल प्रशासन ने एक ऐसी गलती कर दी जिसका खामियाजा उसे पहले माफी मांगकर चुकाना पड़ा और अब स्कूल ज़िला शिक्षा अधिकारियों की जांच का सामना कर रहा है। हुआ यूं कि लुधियाना के मुंडिया कला इलाके में 33 फूटा रोड पर स्थित SDN पब्लिक स्कूल नामक इस निजी स्कूल के एक सातवी क्लास के विद्यार्थी ने करीब दो महीने की फीस समय पर जमा नहीं करवाई तो गुस्साई टीचर ने बच्चे की बाज़ू पर “प्लीज डिपाजिट द फीस” की मोहर लगा दी।

ये भी देखें : World Cup 2019: क्रिकेटर ही नहीं ये 5 हसीनाएं भी उतरेंगी मैदान में

लुधियाना के SDN पब्लिक स्कूल नामक इस निजी स्कूल ने शुक्रवार को लुधियाना के मुंडियां कलां इलाके में रहने वाले रमनदीप कॉलोनी में रहने वाले हर्षदीप नामक सातवी कक्षा के विद्यार्थी की बाज़ू पर छाप दिया फीस जमा करने का फरमान। मामले ने तूल पकड़ा तो स्कूल प्रशासन ने माफी मांग कर मामला दबाने प्रयास किया। जब परिवार ने यह सब देखा तो वो शिकायत लेकर स्कूल पहुंच गए।

SK Gautam

SK Gautam

Next Story