×

फिटनेस बिना नहीं चलेगा स्कूल वाहन, होगी सख्त कार्रवाई

गौरतलब है कि परिवहन विभाग सड़क सुरक्षा नियमों के तहत समय-समय पर दुर्घटना से बचाव के लिए स्कूल वाहनों को फिटनेस निर्देश जारी करता है। ताकि सड़क दुर्घटना को कम से कम किया जा सके।

Shivakant Shukla
Published on: 21 May 2019 9:55 PM IST
फिटनेस बिना नहीं चलेगा स्कूल वाहन, होगी सख्त कार्रवाई
X

लखनऊ: परिवहन विभाग ने राजधानी लखनऊ के सभी स्कूल संचालकों को नोटिस भेजकर निर्देश दिया है कि 26 मई तक हर हाल में वाहनों का फिटनेस करा लें। अन्यथा चेकिंग के दौरान बिना फिटनेस वाले स्कूल वाहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (एआरटीओ) संजीव गुप्ता ने मंगलवार को बताया कि लखनऊ के सभी स्कूल संचालकों को नोटिस भेजकर निर्देश दिया गया है कि 26 मई तक हर हाल में स्कूली वाहनों की फिटनेस करा लें। अन्यथा चेकिंग के दौरान बिना फिटनेस वाले स्कूल वाहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें— रामवीर कल खोलेंगे अपने पत्ते

उन्होंने बताया कि राजधानी में 28 सौ स्कूल बसें और 12 सौ के आसपास स्कूल वैन पंजीकृत है। इन वाहन मालिकों को 26 मई तक लखनऊ के ट्रांसपोर्टनगर फिटनेस ग्राउंड में वाहनों की फिटनेस कराना है। फिटनेस नहीं कराने वाहनों वाले वाहनों को चेकिंग के दौरान जब्त कर लिया जाएगा।

गौरतलब है कि परिवहन विभाग सड़क सुरक्षा नियमों के तहत समय-समय पर दुर्घटना से बचाव के लिए स्कूल वाहनों को फिटनेस निर्देश जारी करता है। ताकि सड़क दुर्घटना को कम से कम किया जा सके।

ये भी पढ़ें— मेट्रो स्टेशनों पर जल्द मिलेगी कैब, एलएमआरसी की वार्ता अंतिम दौर में



Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story