TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

यहां बने प्रेस भवन: एसडीएम ने भेजा इसका प्रस्ताव, जल्द होगी स्थापना

ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन तहसील इकाई डुमरियागंज द्वारा डुमरियागंज कस्बे में पत्रकारों के बैठने व प्रेस कॉन्फ्रेंस आदि के लिए प्रेस भवन की मांग की थी।

Newstrack
Published on: 19 Sept 2020 5:19 PM IST
यहां बने प्रेस भवन: एसडीएम ने भेजा इसका प्रस्ताव, जल्द होगी स्थापना
X
ज़िले के डुमरियागंज कस्बे में प्रेस भवन बनाए जाने के लिए जमीन आवंटन की प्रक्रिया आगे बढ़ने लगी है। शनिवार को एसडीएम तिरुपुर कुमार ने पत्रकारों व विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह के मांग को संज्ञान लेते हुए जिला सूचना एवं संपर्क अधिकारी के पक्ष में भुमि आवंटन की प्रक्रिया के संबंध में जिलाधिकारी को प्रस्ताव भेजा दिया है।

सिद्धार्थनगर: ज़िले के डुमरियागंज कस्बे में प्रेस भवन बनाए जाने के लिए जमीन आवंटन की प्रक्रिया आगे बढ़ने लगी है। शनिवार को एसडीएम त्रिभुवन कुमार ने पत्रकारों व विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह के मांग को संज्ञान लेते हुए जिला सूचना एवं संपर्क अधिकारी के पक्ष में भुमि आवंटन की प्रक्रिया के संबंध में जिलाधिकारी को प्रस्ताव भेजा दिया है।

एसडीएम ने बताया DM को भेजा भूमि आवंटन का प्रस्ताव

ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन तहसील इकाई डुमरियागंज द्वारा डुमरियागंज कस्बे में पत्रकारों के बैठने व प्रेस कॉन्फ्रेंस आदि के लिए प्रेस भवन की मांग की थी। जिस पर स्थानीय विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह ने पहल की।

ये भी पढ़ें- 21 सितम्बर को आधी रात से इन शहरों में लागू होगा सम्पूर्ण लॉकडाउन

Dumariyaganj प्रेस भवन की स्थापना (फाइल फोटो)

एसडीएम त्रिभुवन कुमार ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर प्रेस भवन की स्थापना हेतु तहसील डुमरियागंज के बगल में राजस्व ग्राम कोसी मे गाटा संख्या 360 मे सरकारी भूमि चिन्हित कर जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के पक्ष में भूमि आवंटन का प्रस्ताव पुनर्ग्रहण हेतु जिलाधिकारी को प्रेषित कर दिया गया है।

जल्द होगी प्रेस भवन की स्थापना

Press प्रेस भवन की स्थापना (फाइल फोटो)

SDM ने ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन डुमरियागंज के पदाधिकारी पप्पू रिजवी, ठाकुर प्रसाद मिश्र, रविंद्र गुप्ता, राजेश पाण्डेय,असगर जमील तथा एक दूसरे संगठन के पदाधिकारी विक्रांत श्रीवास्तव आदि के मांग पत्र हवाला देते हुए बताया है कि विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह द्वारा जिला सूचना विभाग के पक्ष में भूमि आवंटन हेतु पत्र जिलाधिकारी महोदय को प्रेषित किया था। साथ ही विधायक निधि से कार्य कराए जाने का आश्वासन भी दिया गया है। ऐसे में अतिशीघ्र डुमरियागंज में प्रेस भवन की स्थापना होगी।

ये भी पढ़ें- उत्तराखंड: कोरोना को लेकर वीडियो कांफ्रेंस, सचिव ओम प्रकाश ने कही ये बातें

वहीं एसडीएम द्वारा प्रेस भवन जमीन आवंटन के संबंध में प्रस्ताव दिए जाने पर ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष आलोक श्रीवास्तव, संरक्षक पप्पू रिजवी, ठाकुर प्रसाद मिश्रा, रविंद्र गुप्ता, तहसील अध्यक्ष राजेश पांडेय, अजय पाण्डेय,असगर जमील, अनिल द्विवेदी, आफताब आलम, काजी रहमतुल्लाह, इंतजार हैदर,रूहेल अहमद, नसीम सिद्दीकी, अनुराग श्रीवास्तव, राजीव अग्रहरि, मनोज शुक्ला, योगेश यादव, मकसूद अली, राकेश यादव, विवेक श्रीवास्तव, प्रशांत मिश्रा, मोहम्मद शाहिद, जामिन रिजवी, राजन तिवारी, अज्जू सिंह आदि पत्रकारों ने खुशी जताई है।

रिपोर्ट- इंतज़ार हैदर



\
Newstrack

Newstrack

Next Story