×

UP Second Phase Voting: यूपी में शाम 5 बजे तक रिकॉर्ड 60.44 फीसदी तक हुआ मतदान

Second Phase Voting: यूपी में दूसरे चरण का मतदान शुरू हो गया है। यहां आज 55 सीटों के लिए 9 जिलों में वोटिंग हो रही है।

Network
Newstrack NetworkPublished By Vidushi Mishra
Published on: 14 Feb 2022 2:29 AM GMT (Updated on: 14 Feb 2022 1:33 PM GMT)

Second Phase Voting: उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण का मतदान पूरा हो गया है। यहां आज 55 सीटों के लिए 9 जिलों (सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, संभल, रामपुर, अमरोहा, बदायूं, बरेली और शाहजहांपुर) में वोटिंग हुई। इन 9 जिलों से 586 उम्मीदवारों ने चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमाई है। अब आने वाले 10 मार्च को साफ होगा कि जनता ने किसे अपने लिए चुना है। यूपी में शाम 5 बजे तक रिकॉर्ड 60.44 फीसदी तक मतदान हुआ है।

Live Updates

  • 14 Feb 2022 10:00 AM GMT

    बिजनौर जनपद में 3:00 बजे तक मतदान 51.8 प्रतिशत रहा।

  • 14 Feb 2022 9:55 AM GMT

    सहारनपुर जिले में दोपहर 3 बजे तक 56.69 प्रतिशत मतदान हुआ। 

  • 14 Feb 2022 9:53 AM GMT

    पीठासीन अधिकारी गायब, बूथ छोड़ चाय पीने चले गए थे  

    अमरोहा में मतदान बूथ से पीठासीन अधिकारी गायब मिले। जिसके बाद वहां हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंचे अधिकारी ने ढूंढने का प्रयास किया। थोड़ी देर बाद गिलास में चाय लेकर आते मिले पीठासीन अधिकारी। पीठासीन अधिकारी को सेक्टर मजिस्ट्रेट ने जमकर लगाई फटकार। 20 मिनट तक गायब रहे पीठासीन अधिकारी। धनोरा विधानसभा के गंगा धाम तिगरी गांव में बने बूथ का है यह मामला।  

  • 14 Feb 2022 9:48 AM GMT

    सहारनपुर की नकुड़ विधानसभा मे पीठासीन अधिकारी राशिद अली खान की हार्ट अटैक से हुई मौत

  • 14 Feb 2022 9:47 AM GMT

    हसनपुर सीट पर मतदान के दौरान समर्थकों पर लाठीचार्ज का आरोप लगाते हुए समाजवादी प्रत्याशी मुखिया गुर्जर तथा उनके समर्थकों ने हसनपुर के बूथ संख्या- 80 पर बवाल किया। 

  • 14 Feb 2022 9:43 AM GMT

    ईवीएम खराब होने से 30 मिनट तक रुका मतदान

    मुरादाबाद के अगवानपुर प्राथमिक स्कूल के बूथ संख्या- 364 के कक्ष नंबर- 4 में ईवीएम खराब होने से तक़रीबन 30 मिनट तक मतदान रुक गया। इससे मतादाओं को काफी परेशानी हुई। हंगामा के बाद कर्मचारी हरकत में आए। इसके बाद टेक्नीशियन ने मौके पर पहुंचकर मशीन की बैटरी बदली। इस संबंध में सेक्टर मजिस्ट्रेट अंजनी कुमार ने बताया, कि बूथ नंबर- 364 की इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन की बैटरी हिल गई थी। जिस कारण मशीन बंद हो गई थी। फिलहाल बैटरी बदल दी गई है। अब फिर से मतदान जारी है।

  • 14 Feb 2022 9:37 AM GMT

    छींटाकशी पर सपा-बसपा समर्थकों में मारपीट और पथराव 

    मुरादाबाद के मैनाठेर थाना क्षेत्र के ताहरपुर और तखतपुर अल्ला में वोटिंग के बाद समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी प्रत्याशियों के समर्थक आपस में भिड़ गए। कहासुनी से शुरू बात मारपीट में बदल गई। पथराव के दौरान मौके पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलने पर पुलिस बल ने मौके पर पहुंचकर लाठियां चटकायी। लोगों को वहां से भगाया। पुलिस ने प्रधान सहित पांच लोगों को हिरासत में लिया है। जानकारी के अनुसार, मैनाठेर थाना क्षेत्र के ग्राम ताहरपुर में सपा का एक समर्थक वोट डालकर लौट रहा था। तभी बसपा से जुड़े कुछ लोगों ने छींटाकशी कर दी। इसी को लेकर पहले मारपीट हुई और उसके बाद पथराव। सूचना मिलने पर पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और कार्रवाई करते हुए ग्राम प्रधान सहित पांच लोगों को हिरासत में ले लिया।

  • 14 Feb 2022 9:37 AM GMT

    छींटाकशी पर सपा-बसपा समर्थकों में मारपीट और पथराव 

    मुरादाबाद के मैनाठेर थाना क्षेत्र के ताहरपुर और तखतपुर अल्ला में वोटिंग के बाद समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी प्रत्याशियों के समर्थक आपस में भिड़ गए। कहासुनी से शुरू बात मारपीट में बदल गई। पथराव के दौरान मौके पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलने पर पुलिस बल ने मौके पर पहुंचकर लाठियां चटकायी। लोगों को वहां से भगाया। पुलिस ने प्रधान सहित पांच लोगों को हिरासत में लिया है। जानकारी के अनुसार, मैनाठेर थाना क्षेत्र के ग्राम ताहरपुर में सपा का एक समर्थक वोट डालकर लौट रहा था। तभी बसपा से जुड़े कुछ लोगों ने छींटाकशी कर दी। इसी को लेकर पहले मारपीट हुई और उसके बाद पथराव। सूचना मिलने पर पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और कार्रवाई करते हुए ग्राम प्रधान सहित पांच लोगों को हिरासत में ले लिया।

  • 14 Feb 2022 9:33 AM GMT

    मुरादाबाद में 42 प्रतिशत मतदान

    विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में मुरादाबाद में सोमवार को हो रहे मतदान को लेकर मतदाताओं में खासा उत्साह दिखा। दोपहर एक बजे तक मुरादाबाद के छह विधानसभा सीटों पर करीब 42 फीसद मतदान हो चुका था। दोपहर एक बजे तक रामपुर में 40.06 प्रतिशत, अमरोहा में 40.81 फीसदी और संभल में 37.99 फीसदी मतदान हुआ था। मतदान के बीच कई जगहों पर ईवीएम खराब होने की वजह से दिक्कतें आईं। 

  • 14 Feb 2022 9:02 AM GMT

    कीर्ति कोल ने समाजवादी पार्टी के टिकट पर नामांकन भरा

    मिर्जापुर: छानबे विधानसभा सीट पर आदिवासी समाज की बेटी कीर्ति कोल ने समाजवादी पार्टी के टिकट पर अपना नामांकन दाखिल किया। आदिवासी बाहुल्य इलाकों में मूलभूत सुविधाओं को लेकर वो चुनाव मैदान में हैं। आदिवासी बहुल इलाका मतवार जो कि अभी भी विकास की बाट जोह रहा है। मतवार न्याय पंचायत में सड़क नहीं होने से वहां पर लड़कियों की शिक्षा बाधित हो रही है। 

Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story