×

वाराणसी में कोरोना के 5 मामले सामने आने से सनसनी, तब्लीगी जमात से सम्बंध

बीएचयू से मिली रिपोर्ट में सभी में कोरोना पॉजिटीव की पुष्टि हुई। इनमें से 3 व्यक्ति क्रमशः मदन पुरा निवासी 55 वर्षीय व्यक्ति, हैदराबाद निवासी 40 वर्षीय व्यक्ति व नक्की घाट निवासी 70 वर्षीय व्यक्ति जमात में शामिल थे।

SK Gautam
Published on: 17 April 2020 6:11 PM IST
वाराणसी में कोरोना के 5 मामले सामने आने से सनसनी, तब्लीगी जमात से सम्बंध
X

वाराणसी: कोरोना का शिकंजा कसता जा रहा है। शुक्रवार को शहर में कोरोना के 5 मामले सामने आने से सनसनी फैल गयी। कोरोना संक्रमित सभी मरीजों का सबंध तब्लीगी जमात से है। फिलहाल सभी को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया।

निजामुद्दीन मरकज में शामिल हुए थे 3

बीएचयू से मिली रिपोर्ट में सभी में कोरोना पॉजिटीव की पुष्टि हुई। इनमें से 3 व्यक्ति क्रमशः मदन पुरा निवासी 55 वर्षीय व्यक्ति, हैदराबाद निवासी 40 वर्षीय व्यक्ति व नक्की घाट निवासी 70 वर्षीय व्यक्ति जमात में शामिल थे। इसके अलावा 2 अन्य शख्स ऐसे थे जिनके घर जमात में शामिल हुई 5 महिलाएं 2 दिनों तक रुकी हुई थी। सभी को पंडित दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है।

पूरे इलाके को किया जा रहा है सैनेटाइज

बनारस में कोरोना के चलते 4 हॉट स्पॉट बनाये गए है। लेकिन शुक्रवार को आये मामलों के बाद अब नक्खीघाट इलाके को भी हॉट स्पॉट के तौर पर घोषित कर दिया गया है।

ये भी देखें: मुख्यमंत्री के आदेश की उड़ीं धज्जियां: लॉकडाउन में दाने-दाने को तरस रहा एक परिवार

-बनारस में अब तक कोरोना पॉजिटीव की संख्या 14 हुई।

- इसमें 1 शख्स की मौत भी हो चुकी है

- कोरोना पॉजिटीव के 5 मरीज ठीक भी हो चुके हैं।

-कोरोना के चलते बनारस के 4 इलाके पहले से हॉट स्पॉट के तौर पर घोषित है।

-मदनपुरा, बजरडीहा, लोहता और गंगापुर इलाके को किया गया है सीज



SK Gautam

SK Gautam

Next Story