×

भूखे मरेंगे दर्जनों गोवंश: चारे का चेक नही हुआ पास, चौकीदार बोला- नही करेंगे गो-हत्या

इस पूरे मामले पर जब डीएम अरूण कुमार से फोन पर वार्ता की गई तो उन्होंने कहा कि मामला उनके संज्ञान में नही है। मीडिया के माध्यम से मामला संज्ञान में आ रहा है। अधिकारियों को भेजकर तत्काल उचित कार्यवाही और भूसे का प्रबंध कराया जाएगा।

Shivakant Shukla
Published on: 3 Feb 2020 11:09 AM
भूखे मरेंगे दर्जनों गोवंश: चारे का चेक नही हुआ पास, चौकीदार बोला- नही करेंगे गो-हत्या
X

अमेठी: सोमवार की शाम से केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के संसदीय क्षेत्र की अमेठी तहसील अंतर्गत महमूदपुर गोशाला में पचासों गोवंश भूखे रहेगे। दरअस्ल पिछले एक सप्ताह से यहां गोवंश का चारा खत्म होने की कगार पर था, इसकी शिकायत बराबर की भी गई लेकिन चेक पास न होने के चलते भूसा खरीदा ही नही जा सका। अब यहां के चौकीदार का कहना है कि अगर शाम तक व्यवस्था नही हुई तो वो जानवरों को छोड़ देंगे, लेकिन गो-हत्या नही करेंगे।

दरअसल, ये पूरा मामला अमेठी तहसील क्षेत्र के महमूदपुर गो आश्रय का है। यहां करीब पचास गोवंश फिलवक्त बंधे हुए हैं। चौकीदार श्रीपाल की माने तो एक सप्ताह से गौशाला संचालक और प्रधान को सूचित कर रहे हैं के चारा खत्म होने वाला हैं। प्रधान कह रहे पैसा नही मिल रहा चारा नही दे पाएंगे। "आज संचालक को बुलाया की चाभी ले लीजिए मैं अपने घर जा रहा हूं, गो हत्या नही करूंगा।" गाय बंधी हैं लेकिन इनके शाम के चारे को कुछ नही है। अगर व्यवस्था नही होगी तो हम जानवरों को खोल कर भगा देंगे। चौकीदार ने कहा कि फसल का नुकसान करें लेकिन हम इनकी हत्या नही करेंगे।

ये भी पढ़ें—एक ऐसा राजनीतिक दल, जो नहीं देता शराबियों और मांसाहारियों को टिकट

संचालक राजेश तिवारी ने बताया कि...

वहीं संचालक राजेश तिवारी ने बताया कि दो दिन पहले भूसा खत्म हो गया था, जो झाड़ने पोछने के बाद भूसा निकला उससे दो दिन तक काम चलाया। आज एक चुटकी भूसा नही है। मैं आधिकारियों को एक हफ्ते पहले से कह रहा हूं कृप्या पैसा दिया जाए। अधिकारी कहते हैं आज चेक मिल जाएगी, कल चेक मिल जाएगी, इनके पास फाइल है उनके पास फाइल है। प्रधान दस-ग्यारह महीनो में आठ लाख का भूसा अपने पास मंगा चुके हैं, उनको तीन सवा तीन लाख रुपए प्राप्त हुआ है। आखिर प्रधान कब तक अपने पैसे से ला ला कर खिलाएंगे? सिक्रेटरी कहते हैं फाइल बीडीओ के पास भेजा हूं चेक जैसे आ जाएगी आपको दे दूंगा। आप भूसे वाले को आर्डर कर दीजिए। भूसे वाला कहता है कि जब तक पैसा नही मिलेगा भूसा नही दूंगा।

ये भी पढ़ें—आतंकियों का सफाया जारी: 8 को पहुंचाया मौत के घाट, संहार जारी

इस पूरे मामले पर जब डीएम अरूण कुमार से फोन पर वार्ता की गई तो उन्होंने कहा कि मामला उनके संज्ञान में नही है। मीडिया के माध्यम से मामला संज्ञान में आ रहा है। अधिकारियों को भेजकर तत्काल उचित कार्यवाही और भूसे का प्रबंध कराया जाएगा।

Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!