TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

आतंकियों का सफाया जारी: 8 को पहुंचाया मौत के घाट, संहार जारी

अफगानिस्तान के कुंदुज में आतंकवादियों का सफाया अभियान अभी जारी है और अभी तक आठ आतंकवादी मारे गये हैं। प्रांतीय सरकार के प्रवक्ता इस्मातुल्लाह मुराडी ने सोमवार को इस बात की जानकारी दी।

Shivakant Shukla
Published on: 3 Feb 2020 4:15 PM IST
आतंकियों का सफाया जारी: 8 को पहुंचाया मौत के घाट, संहार जारी
X

कुुंदुज: अफगानिस्तान के कुंदुज में आतंकवादियों का सफाया अभियान अभी जारी है और अभी तक आठ आतंकवादी मारे गये हैं। प्रांतीय सरकार के प्रवक्ता इस्मातुल्लाह मुराडी ने सोमवार को इस बात की जानकारी दी।

रविवार को पुलिस और आतंकवादियों के बीच झड़प में मारे गए 3 पुलिसकर्मी और 4 आतंकी

उत्तरी अफगानिस्तान के कुंदुज प्रांत के अलीअब्द जिले में रविवार को पुलिस और आतंकवादियों के बीच झड़पों में तीन पुलिसकर्मी और चार आतंकवादी मारे गए हैं। जिला गवर्नर अमानुदीन कुरैशी ने यह जानकारी दी थी।

आतंकियों का सफाया जारी: 8 को पहुंचाया मौत के घाट, संहार जारी

कुरैशी ने बताया कि रविवार तड़के साढ़े तीन बजे इस जिले के किसाताेपाक क्षेत्र में आतंकवादियों ने एक सुरक्षा चौकी काे निशाना बनाया था। इसके बाद दोनों तरफ से गोलीबारी हुई और इसमें तीन पुलिसकर्मी तथा चार आतंकवादी मारे गए थे।

ये भी पढ़ें—कोरोना वायरस से घबराए नहीं, व्हिस्की में है इसका इलाज

जानकारी के अनुसार अन्य आतंकवादी भाग गए। उन्होंने बताया कि इस हमले में घायल पुलिसकर्मियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि पड़ोसी देश तालिबान ने अभी तक इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं की है।

आतंकियों का सफाया जारी: 8 को पहुंचाया मौत के घाट, संहार जारी

बता दें कि इससे पहले पाकिस्तान के कबायली जिले के बाजौर में अफगानिस्तान से लगी सीमा के पार से रविवार को मोर्टार से जोरदार हमला हुआ। इस हमले में करीब सात लोगों की मौत हो गई और कई लोगों के घायल होने की भी सूचना है।

आतंकियों का सफाया जारी: 8 को पहुंचाया मौत के घाट, संहार जारी

स्थानीय पुलिस ने कहा कि…

बाजौर के पुलिस उपाध्यक्ष गुलजार खान ने अफगानिस्तान के कुनार प्रांत की सीमा से लगे बाजौर में हुई इस घटना की पुष्टि की। खान ने बताया कि सीमा के पास बना एक मकान मोर्टार के गोले का निशाना बना और इसमें मारे गये लोगों में चार बच्चे शामिल हैं। उन्होंने अफगानिस्तान की तरफ से मोर्टार से दागे गये गोले के लिए आतंकवादियों को जिम्मेदार ठहराया है।

ये भी पढ़ें—क्या आपके फेवरिट रेस्टोरेंट आपकी जिंदगी को आग के हवाले कर रहे हैं



\
Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story