×

पाटलिपुत्र-चंडीगढ़ एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें जून में रद्द

ट्रेन 15624 कामाख्या-भगत की कोठी एक्सप्रेस 14 जून को बरौनी-छपरा-वाराणसी होकर चलेगी, जबकि 15623 भगत की कोठी-कामाख्या एक्सप्रेस 12 व 19 जून को वाराणसी-छपरा बरौनी के रास्ते चलेगी।

Shivakant Shukla
Published on: 28 May 2019 3:19 PM GMT
पाटलिपुत्र-चंडीगढ़ एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें जून में रद्द
X

लखनऊ: रेलवे प्रशासन ने मरम्मत कार्यों की वजह से लखनऊ होकर चलने वाली पाटलिपुत्र-चंडीगढ़ एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों को जून में निरस्त कर दिया। इससे यात्रियों को बिहार आने-जाने में दिक्कतें हो सकती हैं।

ये भी पढ़ें- सीबीआई ने एडीजी सीआईडी राजीव कुमार के कार्यालय में ‘दस्तावेज’ भेजे

मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी (सीपीआरओ) संजय यादव ने मंगलवार को बताया कि रेलवे दानापुर मंडल के कई स्टेशनों पर रूट रिले इंटरलॉकिंग का कार्य 20 जून तक करेगा। इसलिए 22355 पाटलिपुत्र-चंडीगढ़ एक्सप्रेस 06,10, 13,17 और 20 जून को निरस्त कर दी गई है। 22356 चंडीगढ़-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस 07,11,14,18, व 21 जून को रद्द रहेगी।

उन्होंंने बताया कि 13119 सियालदह- आनंद विहार एक्सप्रेस 07,10,14 और 17 जून को निरस्त रहेगी। 13120 आनंद विहार-सियालदह एक्सप्रेस 08,11,15 और 18 जून को निरस्त रहेगी। इसके अलावा 19669 उदयपुर सिटी-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस 13 जून को बक्सर तक जाएगी और 19670 पाटलिपुत्र-उदयपुर सिटी हमसफर एक्सप्रेस 14 जून को पाटलिपुत्र की जगह बक्सर से चलेगी।

ये भी पढ़ें- जानें फिजूलखर्ची और विभागीय बिखराव को रोकने के लिए क्या करने जा रही है योगी सरकार

ट्रेन 15624 कामाख्या-भगत की कोठी एक्सप्रेस 14 जून को बरौनी-छपरा-वाराणसी होकर चलेगी, जबकि 15623 भगत की कोठी-कामाख्या एक्सप्रेस 12 व 19 जून को वाराणसी-छपरा बरौनी के रास्ते चलेगी। इससे लखनऊ से बिहार आने-जाने वाले यात्रियों को दिक्कतें हो सकती हैं।

Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story