×

SGPGI: पीजीआई में लैब टेक्नीशियन के 200 पद पर भर्ती शुरू, जानिए कैसे करें आवेदन

SGPGI: सरकारी नौकरी के इंतज़ार में बैठे युवाओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। लखनऊ के पीजीआई में लैब टेक्नीशियन के लिए 200 पद पर भर्ती प्रक्रिया प्रारम्भ हो चुकी है।

Vertika Sonakia
Published on: 7 May 2023 5:55 PM IST
SGPGI: पीजीआई में लैब टेक्नीशियन के 200 पद पर भर्ती शुरू, जानिए कैसे करें आवेदन
X
संजय गांधी पोस्ट ग्रैजूएट इन्स्टिटूट ओफ़ मेडिकल साइयन्स (फ़ोटो: सोशल मीडिया)

SGPGI: लखनऊ के पीजीआई में बड़ी संख्या में भर्ती शुरू हो चुकी है। डॉक्टरी से लेकर टेक्निशियन और गैर शैक्षणिक कर्मचारी सभी के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरु हो गई है। लैब टेक्निशन के लिए 200 पद पर भर्ती प्रक्रिया को अफसरों ने तीन माह में पूरी करने का दावा किया है।

पीजीआई के निर्देशक का कहना

पीजीआई के निदेशक डॉ. आरके धीमन ने बताया कि संस्‍थान में बड़ी संख्या में डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ, नर्सिंग और अन्य श्रेणी के कर्मचारियों के पद खाली थी। एक साल के दौरान दो बाद पीजीआई भर्ती का अभियान चला चुका है।

वर्तमान समय तक 1357 पद भरे गए, 13 गैर शैक्षणिक पद खाली

पहली दो भर्ती प्रक्रिया में 252 नर्सिंग और टेक्नीशियन के पद भरे जा चुके हैं। उसके बाद नर्सिंग ऑफिसर के 905 पदों के लिए नियुक्ति हुई। अब तीसरी भर्ती प्रक्रिया में लैब टेक्नीशियन के 200 पदों के लिए नियुक्ति प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। साथ ही 13 गैर शैक्षणिक पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन निकाला जा चुका है।

सभी पदों का फॉर्म भरने की शैक्षणिक योग्यता

  1. जूनियर मेडिकल लैब टेक्नोलॉजिस्ट: किसी भी बोर्ड से साइंस में 12
    वी पास और मेडिकल लैबोरेट्री में 2 साल का डिप्लोमा।
  2. रेडियोग्राफी टेक्निशियन: किसी भी बोर्ड से साइंस में 12वी पास और रेडियोग्राफी से 2 साल का डिप्लोमा।
  3. मेडिकल सोशिअल सर्विस ऑफिसर ग्रेड 2: सोशल वर्क में 2 साल की मास्टर्स डिग्री।
  4. सिस्टर ग्रेड 2: बीएससी ऑनर्स में डिप्लोमा, नर्सिंग सर्टिफिकेट या बेसिक नर्सिंग डिप्लोमा, 4 साल का नर्सिंग कोर्स।
  5. मेडिकल लैबोरेट्री टेक्नोलॉजिस्ट: मेडिकल लेबोरेट्री टेक्नोलॉजी मेडिकल लेबोरेटरी साइंस में 3 साल की डिग्री।

क्या है फॉर्म भरने की फीस और सभी पोस्ट को कितनी मिलेंगी तनख्वाह

जनरल और ओबीसी की आवेदकों के लिए फॉर्म की फीस 500 रुपए है। साथ ही एसयूपी के एससी एसटी आवेदकों के लिए फॉर्म फीस 300 रुपए है।

  1. सिस्टर ग्रेड 2: 44200 से 142400 रुपये तनख़्वाह मिलेगी।
  2. जूनियर मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नोलॉजिस्ट: 29,200 से 92,300 रुपये तनख़्वाह मिलेगी।
  3. ड्राइवर ऑर्डिनरी ग्रेड: 19900 से 112400 रुपये तनख़्वाह मिलेगी।
  4. अदर पोस्ट: 35,400 से 1,12,400 रुपये तनख़्वाह मिलेगी।

आवेदक किस तरह कर सकते हैं अप्लाइ

  1. sgpgi.ac.in पर जाकर आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।
  2. आवेदक वेबसाइट पर जाने के बाद होमपेज पर संबंधित पोस्ट के विज्ञापन के लिंक पर क्लिक कर सकते है।
  3. उसके बाद आवेदक नोटिफिकेशन के लिंक पर क्लिक करें।
  4. फॉर्म भरने की सभी प्रक्रिया पढ़ने के बाद फॉर्म भरने के लिंक पर क्लिक करें।
  5. पूरा फॉर्म भरने के बाद सभी डॉक्यूमेंट्स लगाकर अपना फॉर्म सबमिट करें।



Vertika Sonakia

Vertika Sonakia

Next Story