TRENDING TAGS :
दहल उठा शाहजहांपुर: घर से बाहर निकलते हुई मौत, टूटकर गिरा जर्जर बिजली का तार
घटना थाना निगोही के चौड़ेरा चौड़ेरी गांव की है। यहां के रहने वाले इर्शाद गली गली जाकर कास्मेटिक का सामान बेचकर अपने परिवार का पेट पालते थे।
शाहजहांपुर: कहते हैं मौत का वक्त मुकर्रर होता है, ऐसा ही कुछ वाक्या यूपी के शाहजहांपुर में देखने को मिला। यहां एक शख्स अपने घर के बाहर निकला, बाहर आते ही उसके ऊपर जर्जर बिजली का तार टूटकर गिर गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हालांकि कुछ उम्मीदें बाकी थी, इसलिए परिवार झुलसे शख्स को अस्पताल लेकर गए, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
ये भी पढ़ें:दिल्ली: लाल किले की घटना पर दायर PIL पर सुनवाई से सुप्रीम कोर्ट का इनकार
घटना थाना निगोही के चौड़ेरा चौड़ेरी गांव की है
घटना थाना निगोही के चौड़ेरा चौड़ेरी गांव की है। यहां के रहने वाले इर्शाद गली गली जाकर कास्मेटिक का सामान बेचकर अपने परिवार का पेट पालते थे। उनके चार बच्चे हैं जिनकी उम्र अभी काफी कम है। बीते मंगलवार की शाम इर्शाद अपने घर से बाहर निकले, तभी घर के पास जर्जर बिजली का तार टूटकर इर्शाद पर गिर गया। स्थानीय ग्रामीणों ने करंट के झुलसे इर्शाद को अस्पताल में दिखाया, लेकिन डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। खास बात ये है कि, जर्जर लाइन को हटाने के लिए गांव में नये बिजली के तारों लाइन डाली गई, लेकिन लापरवाही का आलम ये है कि, जर्जर लाइन को हटाया नही गया। परिजनों का कहना है कि, अगर जर्जर लाइन को समय रहते हटा दिया जाता तो, आज इर्शाद जिंदा होते।
ये भी पढ़ें:CM योगी ने दी 42 जिलों को 300 सिंचाई योजनाओं की सौगात, जल्द शुरू होंगी तैयारियां
परिजनों का कहना है कि, इर्शाद कास्मेटिक का सामान बेचकर अपनी पत्नी और चार बच्चों का भ्रमण पोषण करते थे। उनके बच्चे पढ़ते हैं। लेकिन घर का भ्रमण पोषण करने वाला नही है। आखिर कैसे मृतक की पत्नी और बच्चों की पढ़ाई और भरण पोषण किया जाएगा।
रिपोर्ट- आसिफ अली
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।