×

जानिए कैसे दो लूटेरों ने स्कूटी रुकवाकर की सात लाख की लूट

मोहल्ला गांधीगंज में अजय शर्मा की आढ़त है। मुनीम खुराली लाल और मुरारी लाल को व्यापारी ने सात लाख रूपये बैंक में जमा करने के लिए स्कूटी से भेजा था। मुनीम ने पैसे स्कूटी की डिग्गी में रख लिए और बैंक जाने के लिए निकल पड़े। जैसे ही वह खोया मंडी के पास पहुंचे उनके पीछे से ओवरटेक करते हुए बाईक सवार दो लुटेरे आए और उन्होंने स्कूटी रुकवा ली।

SK Gautam
Published on: 27 Jun 2019 9:32 PM IST
जानिए कैसे दो लूटेरों ने स्कूटी रुकवाकर की सात लाख की लूट
X

शाहजहांपुर: लूट और हत्या की घटनाएं रूकने का नाम नही ले रही है। दिन दहाड़े बाईक सवार बदमाशों ने मुनीम से सात लाख रूपये की लूट की घटना को अंजाम है। मुनीम पैसे बैंक में जमा करने जा रहे थे। बाईक सवार बदमाशों ने स्कूटी को ओवरटेक करके स्कूटी रुकवाई और छीनकर स्कूटी लेकर फरार हो गए। स्कूटी की डिग्गी में पैसे रखे थे। लूट की घटना की घटना फैलते ही इलाके में दहशत का माहौल बन गया। सूचना पाते ही पुलिस के आलाधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। फिलहाल पुलिस ने मुनीम से पूछताछ शुरू कर दी है।

ये भी देखें : Viral Video: शराब पीने से टोकने पर दबंगों ने की दो होमगार्डों की पिटाई

घटना थाना कोतवाली क्षेत्र के खोया मंडी की है। मोहल्ला गांधीगंज में अजय शर्मा की आढ़त है। मुनीम खुराली लाल और मुरारी लाल को व्यापारी ने सात लाख रूपये बैंक में जमा करने के लिए स्कूटी से भेजा था। मुनीम ने पैसे स्कूटी की डिग्गी में रख लिए और बैंक जाने के लिए निकल पड़े। जैसे ही वह खोया मंडी के पास पहुंचे उनके पीछे से ओवरटेक करते हुए बाईक सवार दो लुटेरे आए और उन्होंने स्कूटी रुकवा ली।

ये भी देखें : इस फिल्म में साथ नज़र आ सकते हैं शाहिद कपूर और ईशान खट्टर

उसके बाद जबरन मुनीम से स्कूटी छीनकर एक लुटेरा स्कूटी लेकर फरार हो गया। लूट की खबर इलाके में फैली तो व्यापारियों में दहशत का माहौल बन गया। सूचना के बाद मौके पर आलाधिकारी के साथ आढ़त के मालिक अजय शर्मा भी पहुंचे। पुलिस ने मुनीम से घटना की जानकारी ली और उन्हें पूछताछ के लिए थाने ले गए।

एसपी सिटी दिनेश त्रिपाठी का कहना है कि लूट की सूचना मिली थी। मौके पर पहुचकर पूछताछ की है। घटना की जांच की जा रही है।

SK Gautam

SK Gautam

Next Story