TRENDING TAGS :
हैवानियत से दिल नहीं भरा तो कटवाए बाल, अब जिंदा जलाने की कोशिश
यूपी के शाहजहांपुर में विश्वविद्यालय की मैनेजर का दिल दहलाने देने वाला वीडियो वायरल हुआ है। इस वीडियो में विश्वविद्यालय में काम कर करने वाली नौकरानी को बीच रोड पर वह पीट रही है। इतना ही नही वह उस नौकरानी को लाइटर से आग लगाने की कोशिश भी कर रही है।
शाहजहांपुर: यूपी के शाहजहांपुर में विश्वविद्यालय की मैनेजर का दिल दहलाने देने वाला वीडियो वायरल हुआ है। इस वीडियो में विश्वविद्यालय में काम कर करने वाली नौकरानी को बीच रोड पर वह पीट रही है। इतना ही नही वह उस नौकरानी को लाइटर से आग लगाने की कोशिश भी कर रही है। हैवानियत से जब दिल नही भरा तो मैनेजर ने उस नौकरानी की बाल कटवा कर उसको गंजा कर दिया। फिलहाल पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद स्थानीय लोगों ने विश्वविद्यालय और उसकी मैनेजर के खिलाफ डीएम से शिकायत की है।
ये भी देखें:26जुलाई : इन राशियों पर पड़ेगी नौकरी की मार, जानिए पंचांग व राशिफल
घटना अब्दुल्लागंज मोहल्ले की है
दरअसल चौक कोतवाली के अब्दुल्लागंज मोहल्ले की है। यहां प्रज्ञ्यापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय में सत्संग का कार्यक्रम चल रहा था। इस विश्वविद्यालय मे महिला मैनेजर है। इस मैनेजर ने एक महिला को नौकरानी के रूप मे विश्वविद्यालय मे रखा हुआ था। लेकिन अचानक महिला विश्वविद्यालय के बाहर भागने लगी। उसके बाल कटे हुए थे। वह पूरी तरह से गंजी थी। उसके पीछे पीछे विश्वविद्यालय की महिला मैनेजर और एक महिला कर्मचारी भी पकड़ने के लिए भाग रही थी। कर्मचारी के हाथ मे एक डंडा था। और मैनेजर के हाथ में आग का लाईटर था। मैनेजर ने उस महिला को पकड़कर एक छबुतरे पर बैठा दिया।
उसके बाद वह खुलेआम उसको लाईटर से जलाने की कोशिश करने लगी। इतना ही नही दूसरी महिला उसको पीटने की कोशिश करती रही। पीड़ित महिला खुद को बचाने की काफी कोशिश करती रही। लेकिन मैनेजर ने उसको छोड़ा नही। मैनेजर उस महिला को जबरन विश्वविद्यालय के अंदर लेकर चली गई। बीच रोड पर हंगामा होता देख स्थानीय लोगो की भीड़ इकट्ठा हो गई। किसी ने पूरी घटना का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।
ये भी देखें:…जब कारगिल युद्ध के दौरान कश्मीर पहुंचे थे पीएम मोदी, तस्वीरें वायरल
स्थानीय लोगों के मुताबिक विश्वविद्यालय में कई महिलाएँ आती है। ये महिलाएं लोगो से चंदा इकट्ठा करती है और फिर उसमे सत्संग किया जाता है। लेकिन उसके अंदर होता क्या है ये किसी को नही पता। जिस महिला को पीटा गया है उसका भी कुछ पता नही है कि वह आखिर कहां गई। महिला को पिटते वक्त लोगों ने उसका विडियो बनाकर वायरल कर दिया है। स्थानीय लोगों की मांग है कि इसको बंद करके यहां के कर्मचारियों की जांच कराई जाए। साथ ही स्थानीय लोगों ने डीएम से इस घटना और विश्वविद्यालय की जांच कर कार्रवाई की मांग की है।
वही डीएम इंद्र विक्रम सिंह का कहना है कि शिकायत मिलने के बाद जांच शुरू कर दी गई है। जो भी दोषी होगा बख्शा नही जाएगा।