Happy Independence Day 2020: जिलाधिकारी ने फहराया तिरंगा, दिया ये संदेश

देश की आजादी का पर्व 74 वां स्वतंत्रता दिवस आज जनपद शामली में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस राष्ट्रीय पर्व पर शामली के कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी जसजीत कौर द्वारा ध्वजारोहण किया गया

Newstrack
Published on: 15 Aug 2020 7:53 AM GMT
Happy Independence Day 2020: जिलाधिकारी ने फहराया तिरंगा, दिया ये संदेश
X
Happy Independence Day 2020: जिलाधिकारी ने फहराया तिरंगा, दिया ये संदेश

शामली: देश की आजादी का पर्व 74 वां स्वतंत्रता दिवस आज जनपद शामली में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस राष्ट्रीय पर्व पर शामली के कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी जसजीत कौर द्वारा ध्वजारोहण किया गया और लोगों से अपील की कि सोशल डिस्टेनसिंग, मास्क और सैनिटाइजर को अपने लाइफ स्टाइल का हिस्सा बनाएं और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करते हुए कोरोनावायरस जैसी भयंकर महामारी से अपने भारत देश को आजादी दिलाएं।

ये भी पढ़ें:CM ने दिया बड़ा उपहार: इन क्षेत्रों को होगा लाभ, होंगी हजारों नियुक्तियां

Happy Independence Day 2020: जिलाधिकारी ने फहराया तिरंगा, दिया ये संदेश

प्रधानमंत्री ने देश को संबोधित किया

आपको बता दें कि आज पूरा भारत देश की आजादी की 74 वी वर्षगांठ मना रहा है। देश के प्रधानमंत्री ने भी आज लाल किले से देश की जनता को संबोधित करते हुए कोविड-19 जैसी भयंकर महामारी का जिक्र किया और देश के लिए शहीद हुए वीर सपूतों और कोरोनावायरस जैसी भयंकर महामारी में अहम भूमिका निभा रहे कोरोनावायरस को सैल्यूट किया और कहा कि आज हमारा देश इस भयंकर महामारी में भी विकास के पथ पर अग्रसर है।

इस क्रम में आज जनपद शामली के कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी शामली जसजीत कौर ने ध्वजारोहण किया और शामली की जनता से अपील की कि वह अपने घरों में रहें और सुरक्षित रहें साथ ही उन्होंने कहा कि अपने घरों में सुरक्षित रहे और सोशल डिस्टेनसिंग, मास्क और सैनिटाइजर को अपने लाइफ स्टाइल का हिस्सा बनाएं और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करते हुए कोरोनावायरस जैसी भयंकर महामारी से अपने भारत देश को आजादी दिलाएं।

ये भी पढ़ें:Independence day special: बॉलीवुड मना रहा कुछ इस तरह से, साझा की खुशियाँ

Happy Independence Day 2020: जिलाधिकारी ने फहराया तिरंगा, दिया ये संदेश

जिला अधिकारी जसजीत कौर ने बताया

शामली जिला अधिकारी जसजीत कौर ने बताया कि आज 15 अगस्त के अवसर पर जिला कलेक्ट्रेट पर ध्वजारोहण किया गया है एक छोटा सा कार्यक्रम यहां पर रखा गया है जो लोग यहां पर मौजूद है सूचना विभाग के माध्यम से यह बात उनको बताई गई कि घर में रहकर सभी त्यौहार बनाएं और अपनी लाइफ स्टाइल में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना मार्क्स पहनना और सैनिटाइजिंग का प्रयोग करना।

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Newstrack

Newstrack

Next Story