TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

शामली: गठवाला खाप चौधरी राजेंद्र मलिक का बयान, कहा- रणनीति करेंगे तैयार

जिसके बाद भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष और राकेश टिकैत के बड़े भाई नरेश टिकैत ने सिसौली में एक पंचायत बुलाई और पंचायत के दौरान घोषणा की कि मुजफ्फरनगर में एक महापंचायत का आयोजन किया जाएगा।

suman
Published on: 30 Jan 2021 5:41 PM IST
शामली: गठवाला खाप चौधरी राजेंद्र मलिक का बयान, कहा- रणनीति करेंगे तैयार
X
खाप चौधरी मीटिंग कर मध्यस्थता की रणनीति करेंगे तैयार:

शामली : भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के भाव कौन है और कल मुजफ्फरनगर में हुई महापंचायत के बाद खाप पंचायतें भी हरकत में आ गई हैं और सरकार और किसानों के बीच कृषि कानूनों को लेकर चल रही तनातनी की मध्यस्था करने की बात हाफ चौधरी कहते हुए नजर आ रहे हैं मामला जनपद शामली का है।

मीटिंग का आयोजन करेंगे

जहां पर गठवाला खाप के चौधरी बाबा राजेंद्र मलिक ने अपने आवास पर मीडिया से वार्ता करते हुए कहा कि वह खाप चौधरियों की एक मीटिंग का आयोजन करेंगे जिसमें सभी खापों के चौधरियों को बुलाया जाएगा और कुछ खाप चौधरियों से कल महापंचायत के बाद बाबा की वार्ता हुई है खाप चौधरियों की मीटिंग बुलाकर एक रणनीति तैयार की जाएगी कि किस प्रकार यूनियन और सरकार के बीच मध्यस्थता की जाए।

यह पढ़ें....मथुरा महापंचायत: मोदी के बयान पर बोले जयंत चौधरी, ‘देर आये दुरुस्त आये

2 महीने से ज्यादा का समय

बता दें कि पिछले करीब 2 महीने से ज्यादा का समय हो चुका है और किसान व अन्य तमाम किसान संगठन तीन कृषि कानूनों को लेकर लगातार धरना प्रदर्शन कर रहे हैं और 26 जनवरी को किसान ट्रैक्टर परेड के दौरान जो कुछ हुआ वह किसी से छिपा नहीं है वही भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने गाजीपुर बॉर्डर पर चल रहे धरने के दौरान भावुक होते हुए भारतीय जनता पार्टी के विधायकों पर किसानों के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया था और आत्महत्या तक करने की चेतावनी प्रशासन को दे डाली थी।

mujfarnagar

नरेश टिकैत ने सिसौली

जिसके बाद भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष और राकेश टिकैत के बड़े भाई नरेश टिकैत ने सिसौली में एक पंचायत बुलाई और पंचायत के दौरान घोषणा की कि मुजफ्फरनगर में एक महापंचायत का आयोजन किया जाएगा। किसान यूनियन की इस पंचायत में कई राजनीतिक दलों के लोग भी पहुंचे और पंचायत में हिस्सा लिया। इस सब के बाद खाप पंचायतें भी हरकत में आई हैं और गठवाला खाप के चौधरी बाबा राजेंद्र मलिक ने मीडिया को जानकारी देकर बताया है।

किसान यूनियन के पदाधिकारियों

वह सभी खाप चौधरियों की एक मीटिंग करेंगे जिसमे सभी खाप के चौधरी हिस्सा लेंगे और मीटिंग में निर्णय लेकर किसान यूनियन के पदाधिकारियों से बात की जाएगी। साथ ही किसान यूनियन के पदाधिकारियों से बात कर सरकार से भी वार्ता की जाएगी और कृषि कानूनों को लेकर जो तनातनी यूनियन और किसानों के बीच चल रही है उसको शीघ्र ही निपटाया जा सके।

सरकार और किसानों के बीच

गठवाला खाप के चौधरी बाबा राजेंद्र मलिक ने बताया कि एक खाप चौधरियों की मीटिंग बुलाने का विचार बना है और कल कुछ खास जोदड़ो से वार्ता भी हुई है इसी में मुज़फ्फरनगर बैठकर कि हम सरकार और किसानों के बीच जो यह कृषि कानून वाला विवाद चल रहा है हम सभी ख्वाब चौधरी बैठ कर एक मीटिंग करके और खाप चौधरियों से बातचीत करके और फिर सरकार से बातचीत करके हम यह चाहते हैं कि इस चीज का जल्दी से जल्दी कोई निर्णय हो यह संघर्ष आगे न बने।

यह पढ़ें....कांपे सारे दहशतगर्द: जम्मू-कश्मीर में साल की पहली मुठभेड़, गिरी आतंकियों की लाशें

mujfarnagar

शरारती तत्व घुसेंगे

26 जनवरी में संघर्ष हुआ है वह गलत हुआ है जो होना नहीं चाहिए था लेकिन इसमें कुछ ऐसे शरारती तत्व घुसेंगे जिन्होंने देश के मान सम्मान को और सरकार के मान सम्मान को ठेस पहुंचाई है तो इसी संदर्भ में हमने यह तय किया कि सभी खाप चौधरियों को बुलाकरइसमे विचार विमर्श करे सरकार से बात करें और यूनियन से बात करें ताकि इसका जल्दी से जल्दी कुछ न कुछ निष्कर्ष निकाला सके।

रिपोर्टर- पंकज प्रजापति



\
suman

suman

Next Story