×

खून के प्यासे दोस्त: पहले कॉल करके बुलाया अपने साथी को, फिर दिनदहाड़े भून डाला

शामली जनपद में एक बार फिर युवकों के बीच आपसी गैंगवार देखने को मिली है जहां एक दोस्त ने दूसरे दोस्त को फोन कर बुलाया और फिर उस पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाते हुए उसको गंभीर रूप से घायल कर दिया।

Vidushi Mishra
Published on: 5 March 2021 6:48 PM IST
खून के प्यासे दोस्त: पहले कॉल करके बुलाया अपने साथी को, फिर दिनदहाड़े भून डाला
X
दरअसल मामला जनपद की सदर कोतवाली क्षेत्र के सिटी के वर्मा मार्केट के पास का है जहां पर विशाल नाम के युवक को उसके कुछ दोस्तों ने फोन कर बुलाया था और उसको बुलाने के बाद दिनदहाड़े भरी मार्केट में नीचे गिरा कर एक के बाद एक तीन गोलियां मारी।

शामली। शामली जनपद के सिटी के वर्मा मार्केट के पास मार्केट में दिनदहाड़े एक युवक को दोस्तों ने फोन कर बुलाया और फिर उसको गोलियों से भूनकर एक एक बाद तीन गोली मार कर घायल कर दिया । घायल युवक को बाद में पुलिस ने मोके पर पहुच कर सरकारी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया । जहां वह अभी खतरे से बाहर है ।वहीं घटना के दौरान कुछ लोग आसपास मूकदर्शक बने देखते रहे। पीड़ित के बयान पर पुलिस अधिकारियों ने पुलिस टीम बनाकर आगे की वैधानिक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है ।और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने की बात कह रही है

ये भी पढ़ें...किसान बोला मोदी रुला रहे खून के आंसू, कृषि कानून के विरोध में उठाया ये कदम

ताबड़तोड़ गोलियां

शामली जनपद में एक बार फिर युवकों के बीच आपसी गैंगवार देखने को मिली है जहां एक दोस्त ने दूसरे दोस्त को फोन कर बुलाया और फिर उस पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाते हुए उसको गंभीर रूप से घायल कर दिया।

दरअसल मामला जनपद की सदर कोतवाली क्षेत्र के सिटी के वर्मा मार्केट के पास का है जहां पर विशाल नाम के युवक को उसके कुछ दोस्तों ने फोन कर बुलाया था और उसको बुलाने के बाद दिनदहाड़े भरी मार्केट में नीचे गिरा कर एक के बाद एक तीन गोलियां मारी।

samli फोटो-सोशल मीडिया

स्थानीय लोग घटना के दौरान मुख दर्शक बने रहे और आरोपी फिल्मी अंदाज में घटना को अंजाम देकर मौके से बड़ी आसानी से फरार हो गए। पुलिस को सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची 9 एमएम की तीन खाली खोखे बरामद किए और दो पल कटी भी मौके से पुलिस ने बरामद की और पीड़ित को सरकारी हॉस्पिटल में भर्ती करा और आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी।

ये भी पढ़ें...OMG: इस देश की अजब-गजब कहानी, यहां लड़कियों से खौफ खाते हैं लड़के

गोली मार कर मौके से फरार

वह इस मामले में चश्मदीद का कहना है कि दो तीन युवकों ने एक युवक को नीचे गिरा रखा था और उस पर गोलियां चलानी शुरू कर दी हम लोगों ने पटाखे की आवाज सुन सूची लेकिन वह लोग उनको गोली मार कर मौके से फरार हो गये पीड़ित जानता है कि मैं लड़के कौन है।

इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार श्रीवास्तव का कहना है कि सदर कोतवाली क्षेत्र के सिटी में एक युवक को फोन करके उसके दोस्तों ने बुलाया था जहां उन्होंने आपसी रंजिश के चलते युवक को नीचे गिरा कर तीन गोलियां मारी हैं।

मौके से पुलिस ने तीन गोलियों के खोके और कुछ अन्य सामान बरामद किया है पीड़ित के बयान के आधार पर पुलिस टीम बनाकर जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा आरोपी आदर्श मंडी थाना क्षेत्र के गांव बधेव बताया जा रहा है ।

ये भी पढ़ें...जानकी नवमी पर लॉन्च होगी रामायण विश्‍व महाकोश ई-बुक, अंग्रेजी में भी होगा विमोचन

रिपोर्ट-पंकज प्रजापति

Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story