×

कांप रहे अपराधी: अब पुलिस के हाथ लगी बड़ी कामयाबी, ताबड़तोड़ एक्शन जारी

पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक ड्रग तस्कर को गिरफ्तार किया। जिसके कब्जे से करीब 25 लाख रुपए की कीमत की स्मैक बरामद की। पुलिस ने आरोपी स्मैक तस्कर का चालान कर दिया है।

Newstrack
Published on: 12 Aug 2020 3:09 PM IST
कांप रहे अपराधी: अब पुलिस के हाथ लगी बड़ी कामयाबी, ताबड़तोड़ एक्शन जारी
X
कांप रहे अपराधी: अब पुलिस के हाथ लगी बड़ी कामयाबी, ताबड़तोड़ एक्शन जारी

शामली: पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक ड्रग तस्कर को गिरफ्तार किया। जिसके कब्जे से करीब 25 लाख रुपए की कीमत की स्मैक बरामद की। पुलिस ने आरोपी स्मैक तस्कर का चालान कर दिया है।

ये भी पढ़ें:स्वतंत्रता दिवस की तैयारियां: विधानसभा पर तिरंगा पट्टी लगाते कारीगर, देखें तस्वीरें

कांप रहे अपराधी: अब पुलिस के हाथ लगी बड़ी कामयाबी, ताबड़तोड़ एक्शन जारी

मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने पकड़ लिया ड्रग्स तस्कर

एसपी विनीत जायसवाल के निर्देश पर आज कैराना कोतवाली प्रभारी प्रेमवीर राणा पुलिस टीम के साथ चैकिंग कर रहे थे। तभी पुलिस को गांव बसेड़ा में एक ड्रग्स तस्कर द्वारा स्मैक लाने की सूचना मिली। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने गांव दभेडी खुर्द के बिजलीघर के पास से एक ड्रग्स तस्कर को पकड़ लिया। जिसके कब्जे से करीब ढाई सौ ग्राम स्मैक बरामद की गई।

पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम इन्ताश निवासी गांव बसेड़ा थाना कैराना बताया आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह स्मैक सहारनपुर के गंगोह से लाया है पुलिस छानबीन के दौरान इसके साथियों को भी पता चला रही है और कब से यह गैंग चल रहा था यह भी पता कराने में जुटी हुई है पुलिस अलग-अलग जगह लोगों को दबिश देकर इस गैंग का पता लगाने की कोशिश कर रही है कैराना नशे का गढ़ बन चुका है जहां पर बड़े-बड़े तस्कर तस्करी करते हैं नशे का कारोबार कैराना के अंदर फूल फल रहा है ऐसे में पुलिस तस्करों को गिरफ्तार करने में जुटी हुई है।

कांप रहे अपराधी: अब पुलिस के हाथ लगी बड़ी कामयाबी, ताबड़तोड़ एक्शन जारी

ये भी पढ़ें:संजय की छीनी खुशियां: परिवार से दूर हो चुके हैं ये 2 अहम लोग, फिर आई मुसीबत

एसपी शामली विनीत जायसवाल ने बताया कि आरोपी स्मैक की छोटी छोटी पुड़िया बनाकर अपने गांव व आसपास के गांवों में बेचने का काम करता हैं। आरोपी के अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। आरोपी के कब्जे से बरामद स्मैक की कीमत करीब 25 लाख रूपये आंकी जा रही हैं। पुलिस ने आरोपी का एनडीपीएस एक्ट के तहत चालान कर दिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

पंकज प्रजापति, शामली

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Newstrack

Newstrack

Next Story