×

शामली SP विनीत जायसवाल ने किया झंडा रोहण, ऐसे मनाया स्वतंत्रता दिवस

74वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक शामली द्वारा पुलिस लाईन में किया गया ध्वजारोहण, परेड द्वारा दी गई सलामी, सराहनीय कार्यो के लिए पुलिसकर्मियों को किया सम्मानित ।

Newstrack
Published on: 15 Aug 2020 12:48 PM IST
शामली SP विनीत जायसवाल ने किया झंडा रोहण, ऐसे मनाया स्वतंत्रता दिवस
X
शामली SP विनीत जायसवाल ने किया झंडा रोहण, ऐसे मनाया स्वतंत्रता दिवस

शामली: 74वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक शामली द्वारा पुलिस लाईन में किया गया ध्वजारोहण, परेड द्वारा दी गई सलामी, सराहनीय कार्यो के लिए पुलिसकर्मियों को किया सम्मानित ।

ये भी पढ़ें:14 हजार फीट ऊंचाई पर तिरंगाः ITBP के जवानों का कमाल, खौफ में चीन

शामली SP विनीत जायसवाल ने किया झंडा रोहण, ऐसे मनाया स्वतंत्रता दिवस

कार्यक्रम में अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे

आज राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक शामली द्वारा जनपद पुलिस लाईन में ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर परेड द्वारा सलामी दी गई। कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक शामली, सभी क्षेत्राधिकारी, सभी थानाध्यक्ष, विभिन्न शाखाओ, थानों के एवं पुलिस लाईन के अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे। पुलिस अधीक्षक द्वारा ध्वजारोहण के उपरांत सभी पुलिसकर्मियों को शपथ दिलाई गई। शपथ के बाद अपने संबोधन में पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद पुलिस द्वारा शांति व्यवस्था में निभाई गई महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला।

शामली SP विनीत जायसवाल ने किया झंडा रोहण, ऐसे मनाया स्वतंत्रता दिवस

पुलिसकर्मियों की प्रशंसा की, और उनके योगदान के लिए बधाई दी

साथ ही वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण में जनपद पुलिस द्वारा दी गई अपनी सराहनीय सेवाओं के लिए पुलिस की सराहना करते हुए इस अग्रिम मोर्चे पर भविष्य में भी इसी तरह काम करने की अपेक्षा की। इसके अलावा जनपद पुलिस द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण के लिए किए गए कार्यों का उल्लेख करते हुए सभी पुलिसकर्मियों की प्रशंसा की, और उनके योगदान के लिए बधाई दी ।

शामली SP विनीत जायसवाल ने किया झंडा रोहण, ऐसे मनाया स्वतंत्रता दिवस

ये भी पढ़ें:स्वतंत्रता दिवस: अमेरिका ने दी भारत को शुभकामनाएं, पोंपियो बोले दोनों अच्छे दोस्त

पुलिस अधीक्षक द्वारा कहा गया कि आने वाला समय और अधिक चुनौतीपूर्ण है । अतः सभी इसी प्रकार पूर्ण मनोयोग से अपनी सेवाएं देते रहेंगे । जनपद में फ़ील्ड एवं कार्यालयों में सराहनीय सेवा देने के लिए पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया । सम्मानित पुलिसकर्मियों में थाना , LIU, यातायात , फायर सर्विस , पुलिस कार्यालय आदि सभी शाखाओं में ड्यूटीरत कर्मचारी शामिल रहे । कार्यक्रम की समाप्ति पर पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी मौजूद अधिकारी एवं कर्मचारियों को मिष्ठान वितरण कर स्वतंत्रता दिवस की बधाइयां दी गई ।

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Newstrack

Newstrack

Next Story