×

Purushpur: सीधी-सादी अंगूरी भाभी का दिखा बोल्ड लुक, प्रमोशन के लिए पहुंची UP

शिल्पा से जब लखनऊ आने का वजह पूछा गया, तो उन्होंने कहा, “मैं लखनऊ पहले भी कई बार आ चुकी हूं। यह तहजीब का शहर है। यहां लोग बहुत प्यार से मिलते हैं। मैं जब भी यहां आती हूं तो शॉपिंग जरूर करती हूं। अगर समय मिलता है तो मैं शॉपिंग करने जरूर जाऊंगी। यहां का खाना बहुत लजीज होता है, जो मुझे बहुत पसंद है।“

Newstrack
Published on: 18 Dec 2020 6:05 PM IST
Purushpur: सीधी-सादी अंगूरी भाभी का दिखा बोल्ड लुक, प्रमोशन के लिए पहुंची UP
X
Purushpur: सीधी-सादी अंगूरी भाभी का दिखा बोल्ड लुक, प्रमोशन के लिए पहुंची UP

लखनऊ: लापतागंज, चिड़ियाघर जैसे कई बड़ी टीवी शो में काम कर चुकी शिल्पा शिंदे बहुत जल्द ही बड़े पर्दे पर नजर आने वाली है। टीवी जगत की मशहूर अंगूरी भाभी जल्द ही आने वाली एक वेब सीरीज में नजर आएंगी। बता दें कि एकता कपूर की आने वाली वेब सीरीज ‘पौरुषपुर’ में अंगूरी भाभी का बोल्ड अंदाज़ देखने को मिलेगा। इस वेब सीरीज में शिल्पा शिंदे रानी मीरावती का रोल निभा रही हैं।

मशहूर अंगूरी भाभी पहुंची लखनऊ

टीवी सीरियल ‘भाभी जी घर पर है’ और ‘बिग बॉस’ सीजन 11 की विजेता रह चुकी शिल्पा शिंदे अपने ‘पौरुषपुर’ के प्रमोशन के लिए लखनऊ आ पहुंची। मीडिया से रूबरू होते हुए जब शिल्पा शिंदे से वेब सीरीज के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, “वेब सीरीज में मैं महारानी मीरावती के किरदार में नजर आऊंगी। यह मेरी पहली वेब सीरीज है। मैं एक कलाकार हूं और हर जगह मुझे अभिनय ही करना होता है, इस लिहाज से मेरे लिए यह प्लेटफॉर्म भी आम है। इसमें अहम योगदान निर्देशक का है, जिन्होंने मुझसे किरदार के मुताबिक अभिनय करवाया। इस वजह से मुझे इसमें ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ी।“

यह भी पढ़ें: साक्षी महाराज ने योगी-मोदी के बांधे तारीफों के पुल, बताया देश में नहीं कोई तोड़

‘भाबीजी घर पर हैं’ से मिली एक नई पहचान- शिल्पा

अपनी पहचाने के बारे में बताते हुए शिल्पा ने कहा, “ ‘भाबीजी घर पर हैं’ शो से मुझे काफी पहचान मिली, लेकिन अब मैं उस किरदार को बिल्कुल भी याद नहीं करती हूं। मैं एक कलाकार हूं और मुझे लगता है। आप जो किरदार निभा चुके हैं, उसे भूलकर आपको आगे की तैयारी करनी चाहिए। मैं किसी के साथ तुलना नहीं करती, मेरी प्रतिस्पर्धा खुद के ही साथ है। मैं एक कलाकार हूं और मुझे हर बार कुछ नया करना है।“

shilpa shinde

तो यह लखनऊ आने की वजह

शिल्पा से जब लखनऊ आने का वजह पूछा गया, तो उन्होंने कहा, “मैं लखनऊ पहले भी कई बार आ चुकी हूं। यह तहजीब का शहर है। यहां लोग बहुत प्यार से मिलते हैं। मैं जब भी यहां आती हूं तो शॉपिंग जरूर करती हूं। अगर समय मिलता है तो मैं शॉपिंग करने जरूर जाऊंगी। यहां का खाना बहुत लजीज होता है, जो मुझे बहुत पसंद है।“

शिल्पा के दिल के करीब रहा बिग बॉस-11

बिग बॉस-11 की चर्चा करते हुए शिल्पा ने कहा, ‘बिग बॉस सीजन 11 जीतने के बाद मैंने सीजन 12 देखा भी था, लेकिन अब मैं वो शो नहीं देखती। सीजन 13 में मुझे कुछ चीजें बनावटी लगीं, जिसके बाद मैंने वो शो देखना छोड़ दिया। वो शो मेरे दिल के बेहद करीब रहा है। मेरी उसमें काफी अच्छी फैन फॉलोइंग रही। सभी के प्यार और आशीर्वाद से मैं शो जीती भी।‘

ये भी पढ़ें:राम मंदिर निर्माण: चम्पत राय का अभियान, 12 करोड़ परिवारों तक पहुंचने का लक्ष्य

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Newstrack

Newstrack

Next Story