×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

शिवसेना ने उठाई इनको CM बनाने की मांग, महाराष्ट्र में राजनीतिक भूचाल

बता दें कि महाराष्ट्र में भले ही भाजपा-शिवसेना की जोड़ी जीत गई हो लेकिन खुद BJP के लिए नतीजे वैसे नहीं रहे हैं जैसी उसे उम्मीद थी।

Shivakant Shukla
Published on: 24 Oct 2019 5:03 PM IST
शिवसेना ने उठाई इनको CM बनाने की मांग, महाराष्ट्र में राजनीतिक भूचाल
X

महाराष्ट्र: विधानसभा चुनाव में शिवसेना और भाजपा दोनों पार्टियां शानदार प्रदर्शन कर रही हैं। गठबंधन के बावजूद दोनों में दरार अब साफतौर पर दिखने लगी है। शिवसेना 50-50 फार्मूले पर अड़ी हुई है, और आदित्य ठाकरे को सीएम बनाने की मांग उठाई है, तो ​भाजपा के तरफ से मुख्यमंत्री देवेंद्र फणनवीस ने अभी सीएम के पद को लेकर कोई बयान नहीं दिया। बल्कि चुनाव में जीत के लिए महाराष्ट्र की जनता का अभार व्यक्त किया है।

ये भी पढ़ें—कंपनियों को तगड़ा झटका, SC ने 92 हजार करोड़ देने का दिया आदेश

बता दें कि 288 विधानसभा सीटों पर चुनाव के बाद आज मतगणना हो रही है अब तक सभी सीटों पर रुझान आ चुके हैं, जिनके हिसाब से बीजेपी-शिवसेना गठबंधन सरकार फिर से सरकार बनाने की स्थिति में नजर आ रहा है। इस बीच एक और ट्विस्ट आ गया है। शिवसेना की तरफ से आदित्य ठाकरे को सीएम बनाने की मांग उठाई गई है।

बता दें कि महाराष्ट्र में भले ही भाजपा-शिवसेना की जोड़ी जीत गई हो लेकिन खुद BJP के लिए नतीजे वैसे नहीं रहे हैं जैसी उसे उम्मीद थी।

ये भी पढ़ें—शिवसेना-NCP गठबंधन पर बड़ा बयान, इन्होंने कह दी ये बात

महाराष्ट्र में भाजपा की सीटें इस बार काफी कम हुई हैं, पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा 122 सीटों पर थी जबकि इस बार 100 के आंकड़े को छूते हुए बीजेपी की सांसें फूल गई हैं। वहीं, महाराष्ट्र सरकार में कई मंत्री अपनी ही सीट गंवा चुके हैं, जिनमें पंकजा मुंडे भी शामिल हैं। ऐसे में भाजपा के लिए चुनावी नतीजे उनके मनमुताबिक नहीं दिख रहे हैं। ध्यान रहे कि महाराष्ट्र में कुल 288 विधानसभा सीेटें हैं। तो अब देखना ये होगा कि आखिर चुनाव नतीजे आने के बाद आखिर कौन महाराष्ट्र की बागडोर संभालेगा।



\
Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story