×

शिवसेना नेता की गोली मारकर हत्या: अस्पताल में तोड़फोड़, डॉक्टर-स्टाफ मौके से भागे

रामपुर के थाना सिविल लाइन के आगापुर क्षेत्र में सरेआम हमलावरों ने शिवसेना पूर्व जिला संयोजक अनुराग शर्मा को बुधवार रात में गोली मार दी और मौके से फरार हो गए। शिवसेना नेता की की पत्नी शालिनी शर्मा बीजेपी से नगर पालिका रामपुर के वार्ड 4 की सभासद हैं।

Shivani Awasthi
Published on: 21 May 2020 4:46 AM GMT
शिवसेना नेता की गोली मारकर हत्या: अस्पताल में तोड़फोड़, डॉक्टर-स्टाफ मौके से भागे
X

रामपुर: उत्तर प्रदेश में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां रामपुर जिले में शिवसेना के एक नेता को कुछ अज्ञात लोगों ने गोली मार दी। घटना के बाद हड़कंप मच गया। घायल नेता को अस्पताल पहुँचाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी। बता दें कि नेता भाजपा से सभासद के पति है और खुद शिवसेना के पूर्व जिला संयोजक रहे।

शिवसेना पूर्व जिला संयोजक अनुराग शर्मा की गोली मारकर हत्या

रामपुर के थाना सिविल लाइन के आगापुर क्षेत्र में सरेआम हमलावरों ने शिवसेना पूर्व जिला संयोजक अनुराग शर्मा को बुधवार रात में गोली मार दी और मौके से फरार हो गए। शिवसेना नेता की की पत्नी शालिनी शर्मा बीजेपी से नगर पालिका रामपुर के वार्ड 4 की सभासद हैं।

अस्पताल में लोगों ने की तोड़फोड़, डॉक्टर और स्टाफ मौके से भागे

गोली लगने के बाद अनुराग के परिजन उन्हें अस्पताल लेकर गए। हालाँकि इलाज के शिवसेना नेता की मौत हो गए। जिसके बाद गुस्साए परिजनों और समर्थकों ने जिला अस्पताल में तोड़फोड़ की। हालात को देखते हुए अस्पताल के डॉक्टर और स्टाफ मौके से भाग गए। घटनास्थल और ज़िला अस्पताल में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

ये भी पढ़ेंः लखनऊ में तड़तड़ाई गोलियां, पुलिस ने 50 हजार के इनामी का किया एनकाउंटर

आईजी रमित शर्मा ने किया निरीक्षण, भारी पुलिस बल तैनात

सूचना के बाद आईजी रमित शर्मा ने रामपुर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने पोस्टमार्टम हाउस में मृतक के परिजनों से मुलाकात की। मामले में एसपी रामपुर शगुन गौतम ने बताया कि अनुराग शर्मा स्कूटी से सब्जी लेकर घर जा रहे थे। पीछे से बाइक पर आए बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी। उनको 2 गोलियां मारी गई है, जिससे उनकी मौत हो गई।

अनुराग शर्मा पर संगीन मामलों में मुकदमें दर्ज

बताया जा रहा है अनुराग शर्मा पर भी कई मुकदमे दर्ज थे। उनपर हत्या और डकैती समेत करीब तीन दर्जन मुकदमे थे। जानकारी के मुताबिक हिस्ट्रीशीटर होने के बावजूद वह राजनीति में काफी सक्रिय थे।

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Shivani Awasthi

Shivani Awasthi

Next Story