×

Azamgarh News: लूट कांड में शामिल मुख्तार गैंग का शूटर मुठभेड़ में जख्मी, लूटी गई नगदी, असलहा व बाइक बरामद

Azamgarh News: पुलिस की जवाबी कार्रवाई में जख्मी बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसके कब्जे से 45200 रुपए, मोबाइल फोन, तमंचा मय कारतूस तथा बाइक बरामद की गई है।

Shravan Kumar
Published on: 16 July 2023 8:18 PM IST
Azamgarh News: लूट कांड में शामिल मुख्तार गैंग का शूटर मुठभेड़ में जख्मी, लूटी गई नगदी, असलहा व बाइक बरामद
X
पुलिस एनकाउंटर में घायल बदमाश(Pic: Newstrack)

Azamgarh News: मेंहनगर थाना क्षेत्र में रविवार की सुबह मुहम्मदपुर नियामतपुर लिंक मार्ग पर स्थित ईंट भट्ठे के समीप हुई पुलिस मुठभेड़ में मुख्तार अंसारी गैंग का शूटर तथा बीते दिनों शहर के रोडवेज इलाके में हुई 7.11 लाख रुपए की लूट में शामिल ईनाम घोषित अपराधी पकड़ा गया। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में जख्मी बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसके कब्जे से 45200 रुपए, मोबाइल फोन, तमंचा मय कारतूस तथा बाइक बरामद की गई है। इस लूट कांड में शामिल पांच बदमाश तथा दो मददगार सहित कुल सात लोग गिरफ्तार किए गए हैं।

7 लाख से अधिक रूपए की लुटेरों ने की थी छिनैती

पुलिस को अभी तीन लुटेरों की तलाश है। बताते चलें कि बीते तीन जुलाई की दोपहर गोरखपुर जिले में स्थित रेडिएंट कैश मैनेजमेंट सर्विस लिमिटेड कंपनी में कार्यरत प्रमोद कुमार निवासी ग्राम रानीपुर थाना मुबारकपुर कई स्थानों से कैश कलेक्शन करते हुए शहर के रोडवेज इलाके में स्थित वी- मार्ट शापिंग मॉल से रुपयों का कलेक्शन कर कुल 7 लाख 11 हजार 911 रूपये इकट्ठा किया। दोपहर करीब 12.39 बजे वह जैसे ही जैसे ही शापिंग मॉल से बाहर निकला तभी बाइक सवार बदमाशों ने असलहे के दम पर प्रमोद के पास मौजूद रुपयों से भरा बैग छीनकर बवाली मोड़ की ओर भाग निकले।

आरोपी से लूटी गई नगदी, असलहा व बाइक बरामद

इस मामले को पुलिस ने चुनौती के रूप में लिया और लुटेरों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की चार टीमें गठित की गईं। नतीजा रहा कि घटना के दसवें दिन बीते 13 जुलाई को शहर से सटे बाग लखरांव पुल के समीप हुई मुठभेड़ में लूटकांड में शामिल दो बदमाश गिरफ्तार किए गए, जिसमें एक बदमाश को गोली लगी जबकि एक को दबोच लिया गया। इनके कब्जे से एक लाख पैंतालिस हजार रुपए,दो तमंचे व बाइक बरामद किए गए।



Shravan Kumar

Shravan Kumar

Next Story