TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

डीएम को दुकानदारों ने सौंपा ज्ञापन, कहा ऐसे दुकानों का कराया जाए संचालन

जानकारी के अनुसार अकबरपुर नगर पंचायत रूरा शिवली पुखरायां सिकन्दरा झीझंक रसूलाबाद सहित अन्य मुख्य मार्गों पर संचालित दुकाने शासन के निर्देशानुसार 3 दिन दाएं व 3 दिन बाय दुकान खोलने का आदेश जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह द्वारा दिया गया था

Newstrack
Published on: 7 July 2020 1:05 PM IST
डीएम को दुकानदारों ने सौंपा ज्ञापन, कहा ऐसे दुकानों का कराया जाए संचालन
X

कानपुर देहात: सोमवार को अकबरपुर कस्बा के कुछ दुकानदारों द्वारा नियम विरुद्ध दुकान खोले जाने को लेकर एक प्रार्थना पत्र जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह को सौंपा गया है। सबसे अहम बात तो यह है कि पूर्व में जो नियमावली दुकान खोलने की संचालित की गई थी उसमें दुकानदारों ने उस नियमावली का व जिला प्रशासन का स्वागत किया था किंतु तीन-तीन दिन दुकानें खोलने के मामले में जहां दुकानदारों में काफी आक्रोश व्याप्त है।

अब होगी जिनपिंग से पूछताछ! उइगर मुसलमानों ने उठाया ये कदम, फंस गया चीन

दुकान खोलने के दौरान खराब हो रहा सामान

वही मिठाई वाले सब्जी वाले जो दूध पनीर विक्रेता फल वाले व अन्य दुकान के माध्यम से अपना कारोबार करते हैं उस व्यवस्था में काफी आपत्ति दिख रही है क्योंकि उनका सामान जो तैयार दुकानों पर रखा होता है वह दुकान खोलने के दौरान खराब हो जाता है। इस मामले में जिला प्रशासन एक दिन दाया 1 दिन बाया व्यवस्था अपनाएं तो बेहतर होगा यही नहीं शासन द्वारा जो निर्देश दिए गए हैं उसमें कई दुकानदार दाया बाया नियम नहीं मानते हैं अपने मनमाने तरीके से दुकानें खोलकर बैठ जाते हैं।

यह मामला हर कस्बे का है यही नहीं अब सामाजिक दूरी व मास्क लगाकर दुकानदारों द्वारा दुकान संचालन व्यवस्था भी लोग भूल चुके हैं जबकि जिम्मेदार जन इस मामले में कोई विशेष ध्यान नहीं दे रहे हैं।

प्रवासी मजदूरों के लिए अच्छी खबर, ब्लाक स्तर पर लगेगा रोजगार मेला

जिलाधिकारी को सौंपा गया पत्र

जानकारी के अनुसार अकबरपुर नगर पंचायत रूरा शिवली पुखरायां सिकन्दरा झीझंक रसूलाबाद सहित अन्य मुख्य मार्गों पर संचालित दुकाने शासन के निर्देशानुसार 3 दिन दाएं व 3 दिन बाय दुकान खोलने का आदेश जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह द्वारा दिया गया था लेकिन दुकानदारों द्वारा आदेश का उल्लंघन करते हुए नियम विरुद्ध दुकाने खोले जाने को लेकर सोमवार को दुकानदारों द्वारा एक प्रार्थना पत्र जिलाधिकारी को सौंपा गया और बताया गया की कुछ दुकानदार नियम को ताक पर रखकर आधा शटर खोलकर दुकानदारी की जाती है ।

वही कुछ दुकानदार पूर्ण रूप से दुकान खोलकर अपना व्यापार करते हैं ऐसे दुकानदारों के ऊपर कार्यवाही किया जाना न्याय उचित है इस दौरान शिव सिंह हरि ओम रविंद्र कपिल मुकेश दिलीप लल्लू जयदेव सिंह राजकुमार रामु पाल आलोक विनोद पाल नरेंद्र तिवारी केशव शर्मा अमित कुमार अनिल श्रीवास्तव जय नारायण अवस्थी सहित अनेकों लोग मौजूद रहे ...!!

रिपोर्टर- मनोज सिंह, कानपुर देहात

जयंती पर विशेषः वरिष्ठ पत्रकार मधुसूदन वाजपेयी, जो कर्मयोग को रहे समर्पित

Newstrack

Newstrack

Next Story