×

सिद्धार्थनगर: वन विभाग की बड़ी पहल, सांप या वन्यजीव दिखें, तो इस नंबर पर करें फोन

स्नैक कैचिंग किट से लैस ये सिद्धार्थनगर के वन कर्मी है। वन विभाग ने प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप इन्हें किट उपलब्ध करा कर ट्रेनिंग दिया है।

Roshni Khan
Published on: 14 Feb 2021 12:11 PM IST
सिद्धार्थनगर: वन विभाग की बड़ी पहल, सांप या वन्यजीव दिखें, तो इस नंबर पर करें फोन
X
सिद्धार्थनगर: वन विभाग की बड़ी पहल, सांप या वन्यजीव दिखें, तो इस नंबर पर करें फोन (PC: social media)

सिद्धार्थनगर: सिद्धार्थनगर जिलावासियों के लिए एक अच्छी खबर है। घर में या सार्वजनिक स्थल पर सांप या वन्यजीव दिखने पर अब परेशान होने की जरूरत नहीं है, वन विभाग के टोल फ्री नंबर पर कॉल करिए, जिसके बाद जरूरी उपकरणों से लैश वनकर्मी मौके पर पहुंच तुरंत कार्रवाई करेंगे और सांप को पकड़ कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ देंगे।

ये भी पढ़ें:पुलवामा हमले की बरसी: राजनाथ और शाह समेत इन दिग्गजों ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि

स्नैक कैचिंग किट से लैस ये सिद्धार्थनगर के वन कर्मी है

स्नैक कैचिंग किट से लैस ये सिद्धार्थनगर के वन कर्मी है। वन विभाग ने प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप इन्हें किट उपलब्ध करा कर ट्रेनिंग दिया है। इनका काम है कि फ़ोन आने पर ये कर्मी आप के घरों में जाएंगे और ज़हरीले सांप व अन्य जीवों को पकड़ कर आप को निजात दिलाएंगे। इस के लिए वन विभाग जिले के नौगढ़, बांसी, शोहरतगढ़, इटवा एवं डुमरियागंज रेंज में वनकर्मियों को सांप पकड़ने के साथ ही अन्य वन्यजीवों को भी पकड़ने के उपकरण से लैश कर रहा है। इस किट में वनकर्मी को ऐसे दस्ताने भी मिलें हैं, जिस पर सांप के डंसने का असर नहीं होगा, साथ ही चोट और आग से भी बचाव करेगा।

वन कर्मी इस कीट को पा कर काफी खुश है

वन कर्मी इस कीट को पा कर काफी खुश है। उनका कहना है कि पहले सार्वजनिक स्थानों पर सांप निकलने पर लोग उसे मार डालते थे या उनको जब सूचना मिलती थी तो वे सपेरों की मदद लेते थे। ऐसे में काफी देर हो जाती थी। किट मिलने से उनके लिए अब काम करना आसान हो गया है।और वे खुद को सुरक्षित रख कर कम समय मे बेहतर रेस्पॉन्स दे सकेंगे।

स्नैक कैचिंग किट के बारे में डीएफओ आकाशदीप बधावन ने बताया

स्नैक कैचिंग किट के बारे में डीएफओ आकाशदीप बधावन ने बताया कि वन विभाग जिले में लोगों तक सीधी पहुंच बनाने के अभियान के तहत कार्य कर रहा है। इस जनपद में ज़हरीले सांप बहुत निकलते है इसी को ध्यान में रख कर उन्होंने शाशन के मंशा के अनुरूप वन्यजीवों को संरक्षित करने और इनसे लोगों को सुरक्षित रखने के लिए वनकर्मियों को इस कीट से लैस कराया है।

ये भी पढ़ें:आदित्य नारायण ने पत्नी संग शेयर की Kiss Day की तस्वीर, भारती ने ऐसे ली चुटकी

उन्होंने कहा कि ज़िले के सभी ब्लॉकों में ये किट जल्द ही उपलब्ध हो जाएगी। उन्होंने लोगों से अपील की कि घर या सार्वजनिक स्थल पर सांप या अन्य वन्यजीव दिखने पर वन विभाग के टोल फ्री नंबर 1926 या 05544-297105 पर कॉल करें। वनकर्मी तुरंत मौके पर पहुंच कर सांप या अन्य वन्यजीव को पकड़ने का कार्य करेंगे।

रिपोर्ट- इंतज़ार हैदर

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story