×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

सिद्धार्थनगर: SDM बोले- शिक्षा में बालक-बालिकाओं को मिले समान अवसर

डुमरियागंज स्थित बीआरसी प्रांगण में प्रेरणा ज्ञानोत्सव कार्यक्रम व संगोष्ठी का आयोजन बुधवार को किया गया। जिस के मुख्य अतिथि उप जिलाधिकारी डुमरियागंज त्रिभुवन कुमार व विशिष्ट अतिथि के रूप में खंड विकास अधिकारी डुमरियागंज सुशील अग्रहरि एवं ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि नरेंद्र मणि त्रिपाठी उपस्थित रहे।

Monika
Published on: 17 March 2021 8:20 PM IST
सिद्धार्थनगर: SDM बोले- शिक्षा में बालक-बालिकाओं को मिले समान अवसर
X
बच्चों द्वारा लगाए गए स्टाल का मुख्य अतिथि ने किया निरीक्षण

सिद्धार्थनगर: डुमरियागंज स्थित बीआरसी प्रांगण में प्रेरणा ज्ञानोत्सव कार्यक्रम व संगोष्ठी का आयोजन बुधवार को किया गया। जिस के मुख्य अतिथि उप जिलाधिकारी डुमरियागंज त्रिभुवन कुमार व विशिष्ट अतिथि के रूप में खंड विकास अधिकारी डुमरियागंज सुशील अग्रहरि एवं ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि नरेंद्र मणि त्रिपाठी उपस्थित रहे।

छात्राओं ने नृत्य प्रस्तुत करके खूब वाहवाही लूटी

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया तत्पश्चात पूर्व माध्यमिक विद्यालय डुमरियागंज की छात्राओं ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया। इसके बाद इसी विद्यालय की छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में प्राथमिक विद्यालय डुमरियागंज की नन्ही मुन्नी छात्राओं ने ग्रुप डांस व प्राथमिक विद्यालय डुमरियागंज द्वितीय की छात्राओं ने नृत्य प्रस्तुत करके खूब वाहवाही लूटी। प्रेरणा ज्ञानोत्सव कार्यक्रम में छात्रों द्वारा विभिन्न विषयों पर लगाए गए स्टाल का मुख्य अतिथि ने निरीक्षण किया और बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा की बच्चों ने नवीन विषय को चुनकर स्टाल लगाया है जो सभी के लिए प्रोत्साहन का विषय है। प्रांगण में जिन विद्यालयों के बच्चों ने स्टाल लगाया था उसमें यूपीएस डुमरियागंज प्रथम, पीएस कुड़ी, यूपीएस भारत भारी, यूपीएस जखोली शामिल है।

प्रेरणा ज्ञानोत्सव कार्यक्रम

बालक बालिकाओं को शिक्षा का समान अधिकार

वही संगोष्ठी को संबोधित करते हुए उप जिला अधिकारी डुमरियागंज त्रिभुवन कुमार ने कहा कि बालक बालिकाओं को शिक्षा का समान अधिकार मिलना चाहिए बिना किसी भेदभाव के सभी को समान अवसर प्रदान करते हुए शिक्षक विद्यालय में शिक्षा का बेहतर माहौल बनाएं। इस मौके पर खंड विकास अधिकारी डुमरियागंज सुशील अग्रहरी ने कहा कि कायाकल्प योजना के तहत विद्यालयों में काफी सुधार हुआ है स्थानीय विकास खंड के कई ऐसे विद्यालय हैं जो अब अन्य विद्यालयों के लिए उदाहरण हैं। गोष्ठी को संबोधित करते हुए नरेंद्र मणि त्रिपाठी ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि डुमरियागंज ने कहा कि प्रेरणा ज्ञानोत्सव तभी सफल हो पाएगा जब इसमें सभी अभिभावक अपनी सहभागिता पूर्ण रूप से दर्ज कराएं। कार्यक्रम की अध्यक्षता खंड शिक्षा अधिकारी डुमरियागंज श्याम प्रताप सिंह व संचालन आबिद रिजवी ने किया।

ये भी पढ़ें : ज़ोमैटो मामला: आरोप लगाने वाली महिला ने छोड़ा बेंगलुरु, वजह जान हो जाएंगे दंग

कार्यक्रम में ये सभी मौजूद रहे

इस मौके पर डायट मेंटल धर्मेंद्र कुमार, मधुसूदन अग्रहरि, रामदेव अग्रहरि, संतोष सैनी, बृजेश गुप्ता, नसीम अहमद, मिर्जा महबूब हसन, अरविंद अग्रहरि, मुस्ताक अहमद, नफीस हैदर, जनार्दन शुक्ला, धर्मराज दुबे, जियाफत फारुकी, आमिर मुख्तार, मोहम्मद नदीम, तिलकराम, सुरेंद्र प्रसाद मिश्रा, आरिफ उस्मानी, शिवाजी, मस्तराम, अब्दुल रहीम, फखरुद्दीन, राहत जहां, जोहरा खातून आदि लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट- इंतज़ार हैदर

ये भी पढ़ें : Jaunpur News: DM ने कहा- बच्चों को अनुशासित एवं संस्कारी बनाएं



\
Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story