×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Siddharthnagar News: गंगा दशहरा के शुभ अवसर पर राप्ती नदी तट पर आयोजित होगा मां अचिरावती गंगा आरती

Siddharthnagar News: धर्म रक्षा मंच के मुख्य संरक्षक, प्रभारी हिन्दू युवा वाहिनी व पूर्व विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने पदाधिकारियों के साथ चर्चा कर राप्ती नदी तट पर आयोजित गंगा महाआरती कार्यक्रम को भव्यता प्रदान करने की रणनीति पर विचार-विमर्श किया गया।

Intejar Haider
Published on: 26 May 2023 9:12 PM IST (Updated on: 27 May 2023 12:42 AM IST)
Siddharthnagar News: गंगा दशहरा के शुभ अवसर पर राप्ती नदी तट पर आयोजित होगा मां अचिरावती गंगा आरती
X
(Pic: Newstrack)

Siddharthnagar News: शाहपुर स्थित पूर्व विधायक के आवास हिन्दू भवन पर धर्म रक्षा मंच की बैठक आहूत की गई जिसमें गंगा दशहरा के शुभ अवसर पर होने वाले मां अचिरावती गंगा आरती, भजन संध्या व प्रसाद वितरण कार्यक्रम को भव्यता प्रदान करने हेतु विस्तृत चर्चा कर कार्ययोजना तैयार की गई। धर्म रक्षा मंच के मुख्य संरक्षक, प्रभारी हिन्दू युवा वाहिनी व पूर्व विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने पदाधिकारियों के साथ चर्चा कर राप्ती नदी तट पर आयोजित गंगा महाआरती कार्यक्रम को भव्यता प्रदान करने की रणनीति पर विचार-विमर्श किया गया। डुमरियागंज राप्ती नदी के तट पर इस बार गंगा दशहरा के पर्व का विहंगम नजारा दिखेगा। राप्ती नदी के तट पर शंखों की गूंज के बीच सामूहिक आरती किया जायेगा। धर्म रक्षा मंच के पदाधिकारी महापर्व की तैयारी को लेकर जोरशोर से जुटे हुए हैं। बैठक में धर्म रक्षा मंच के पदाधिकारियों ने गंगा राप्ती आरती कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार किया।

इस दौरान कार्यक्रम संयोजक पूर्व विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि डुमरियागंज में गंगा दशहरा पर्व की शुरूआत वर्ष 2012 में हुई थी। उस समय 501 दीप राप्ती तट पर जलाए गए थे। हर साल पर्व की भव्यता बढ़ती गई। इस बार 30 मई मंगलवार को गंगा दशहरा का पर्व है। लेकिन तैयारी को लेकर अभी से ही लोग जुटे हुए है। इस बार गंगा दशहरा को और भी भव्यता देने की कोशिश की जा रही है। हर बार की तरह इस बार भी भारी संख्या में लोग दीपदान करेंगे जिससे राप्ती नदी का तट व शिव मंदिर परिसर का कोना- कोना दीपों से जगमग होगा। इसके लिए उन्होंने लोगों से भारी संख्या में सम्मलित होकर दीपदान करने का आवाहन किया हैं। राप्ती नदी तट को आकर्षक लाइटिंग और गुब्बारों से सजाया जाएगा। धर्म रक्षा मंच के संरक्षक पूर्व विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि मां गंगा की सामूहिक महाआरती शंखों की गूंज के बीच होगा।

महोत्सव में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद वितरण की व्यवस्था की गई हैं। सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि कार्यक्रम को इस वर्ष और भव्यता प्रदान किया जाएगा। हर वर्ष धर्म रक्षा मंच के तत्वाधान में गंगा दशहरा के दिन भव्य मां अचरावती गंगा आरती का आयोजन किया जाता हैं। इस दौरान धर्म रक्षा मंच के अध्यक्ष विनोद श्रीवास्तव उर्फ पप्पू, नरेन्द्र मणि त्रिपाठी, समाजसेवी रमेश लाल श्रीवास्तव, मधुसूदन अग्रहरि, लवकुश ओझा, चन्द्र प्रकाश चौधरी, धर्मराज वर्मा, दिलीप पाण्डेय, लालजी शुक्ला, शत्रुुहन सोनी, राजीव कुमार अग्रहरि, कमलेंद्र त्रिपाठी, अवधेश चौधरी, शिवरतन, बिहारीलाल, शैलेश सिंह, हरीश पाण्डेय, रमन सिंह, दीपू सिंह, अमित अग्रहरि आदि उपस्थित रहे।

कार्यक्रम स्थल का किया निरीक्षण

शुक्रवार को राघवेन्द्र सिंह ने राप्ती नदी तट का अधिशाषी अधिकारी महेश प्रताप श्रीवास्तव के साथ निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया तथा धर्म रक्षा मंच के पदाधिकारियों को दायित्व देते हुए कार्यक्रम की भव्यता देने हेतु चर्चा किया। इस दौरान लवकुश ओझा, अमरेन्द्र त्रिपाठी, शत्रुहन सोनी, कमलेंद्र त्रिपाठी, सूरज सोनी आदि उपस्थित रहें।



\
Intejar Haider

Intejar Haider

Next Story