×

Siddharthnagar News: रोजगार की आस में जुटी बेरोजगारों की भीड़, सांसद ने कहा- सरकार प्रतिबद्ध, 314 ने कराया रजिस्ट्रेशन

Siddharthnagar News: मुख्य अतिथि सांसद डुमरियागंज जगदंबिका पाल व विशिष्ट अतिथि विधायक डुमरियागंज सैय्यदा खातून उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का संचालन संचालन रजत शर्मा व सिद्धार्थ शंकर पांडेय ने किया।

Intejar Haider
Published on: 30 July 2023 10:33 PM IST
Siddharthnagar News: रोजगार की आस में जुटी बेरोजगारों की भीड़, सांसद ने कहा- सरकार प्रतिबद्ध, 314 ने कराया रजिस्ट्रेशन
X
(Pic: Newstrack)

Siddharthnagar News: जिला सेवायोजन कार्यालय सिद्धार्थनगर, राजकीय औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान, कौशल विकास मिशन सिद्धार्थनगर के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय रोज़गार मेला का आयोजन रविवार को खैर टेक्निकल सेन्टर (बंगवा बरई) डुमरियागंज में किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि सांसद डुमरियागंज जगदंबिका पाल व विशिष्ट अतिथि विधायक डुमरियागंज सैय्यदा खातून उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का संचालन संचालन रजत शर्मा व सिद्धार्थ शंकर पांडेय ने किया। इस मंडल स्तरीय रोज़गार मेला में 314 से अधिक अभ्यर्थी शामिल हुए और जनपद का यह पहला मेला खैर कॉलेज में हुआ। इस रोजगार मेले में कुल नौ काउंटर बनाये गए थे।

विधायक ने माना- शहरी आबादी में बेरोजगारी बढ़ी

रोजगार मेले में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डुमरियागंज सांसद जगदंबिका पाल ने कहा कि इस प्रकार के रोजगार मेले से लोगों को आसानी से रोजगार मिल सकेगा और लोगों के आय का स्रोत बढ़ेगा। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार द्वारा तमाम योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिसका लाभ बेरोजगारों को मिल रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि बेरोजगारों को रोजगार मुहैया कराने को लेकर सरकार कटिबद्ध है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डुमरियागंज विधायक सैयदा खातून ने कहा कि रोजगार मेला का आयोजन समय-समय पर होते रहना चाहिए। जिससे लोगों को इसका लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि शहरी आबादी में बेरोजगारी बढ़ी है। उन्होंने मौजूद तमाम कंपनियों से अनुरोध किया कि अपने यहां पद बढ़ाएं जिससे ज्यादा से ज्यादा रोजगार मिल सके।

रोज़गार मेले में इन कंपनियों ने किया प्रतिभाग

मेले में बेरोजगारों को रोजगार की उम्मीद देने के लिए सिप्ला आयुर्वेदा, एनएसडीसी इंटरनेशनल, ब्राइट फ्यूचर आर्गेनिक प्रालि, संजीवनी आयुर्वेदिक, नीमशन हर्बल इंडिया प्रालि, पशुपतिनाथ बायोटेक्नालॉजी प्रालि, एलआईसी आदि कंपनियां शामिल हुईं।

कार्यक्रम में इनकी रही उपस्थिति

इस मौके पर उपजिलाधिकारी प्रमेन्द्र कुमार, नायब तहसीलदार आनन्द ओझा, इरशाद अहमद, सगीर खासकार, अफजाल अहमद, जमाल अहमद, मोहम्मद मुर्तुज़ा, राजेश द्विवेदी, कसीम रिज़वी, कमलेश चौरसिया बदरुल हसन, सच्चिदानंद पाण्डेय सहित आईटीआई डुमरियागंज नोडल अधिकारी अमित मधेशिया, जिला सेवा योजना अधिकारी मिथिलेश मिश्रा, आईटीआई बांसी मस्तराम वर्मा, आईटीआई इटवा शोभनाथ रावत आदि लोग मौजूद रहे।



Intejar Haider

Intejar Haider

Next Story