×

Siddharthnagar News: बाइक चोरी करके ऐसे बदल देते थे पहचान, मालिक भी नहीं पहचान पाता था अपनी बाइक, तीन गिरफ्तार

Siddharthnagar News: त्रिलोकपुर पुलिस को सोमवार को बड़ी सफलता हाथ लगी। पुलिस ने तीन बाइक चोरों को गिरफ्तार किया। उनकी निशान देही पर पुलिस ने चोरी की आठ मोटरसाइकिलों को भी बरामद किया। इसके अलावा पांच मोटरसाइकिल के इंजन एवं अन्य पार्टस भी बरामद किए गए।

Intejar Haider
Published on: 12 Jun 2023 6:00 PM IST
Siddharthnagar News: बाइक चोरी करके ऐसे बदल देते थे पहचान, मालिक भी नहीं पहचान पाता था अपनी बाइक, तीन गिरफ्तार
X
बाइक चोरी करके नंबर प्लेट और चेसिस नंबर बदल देते थे, तीन गिरफ्तार: Photo- Newstrack

Siddharthnagar News: त्रिलोकपुर पुलिस को सोमवार को बड़ी सफलता हाथ लगी। पुलिस ने तीन बाइक चोरों को गिरफ्तार किया। उनकी निशान देही पर पुलिस ने चोरी की आठ मोटरसाइकिलों को भी बरामद किया। इसके अलावा पांच मोटरसाइकिल के इंजन एवं अन्य पार्टस भी बरामद किए गए। चोरों ने बताया कि वह बाइक चोरी करते थे। उनका नंबर प्लेट बदलकर एवं चेसिस नंबर मिटाकर कुछ दिन खुद चलाते थे, इसके बाद उसे बेच देते थे। कुछ बाइकों के इंजन एवं अन्य पार्टस खोलकर कबाड़ी के हाथ बेच देते थे। इस घटना में दो अन्य लोग भी शामिल हैं, जो फिलहाल फरार बताए जा रहे हैं। शहर के डोमसरा मोड़ के पास से हुई गिरफ्तारी

सोमवार को पुलिस क्षेत्राधिकारी जयराम ने बताया कि आज भोर में त्रिलोकपुर पुलिस टीम ने लुबरेडीह तिराहा डोमसरा मोड़ के पास से तीन लोगों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्तों में किशन तिवारी पुत्र सुधाकर, गगन चौरसिया पुत्र राम अजोरे व हनुमान कुमार पुत्र राजकुमार उर्फ कुमारे सभी निवासी रमवापुर जगतराम थाना त्रिलोकपुर शामिल हैं। इनकी निशानदेही पर चोरी की बाइक और इंजन व पार्ट्स बरामद किए गए। पुलिस के अनुसार इस मामले में सूरज पुत्र पुल्लू व गुरू प्रसाद निवासी भानपुर रानी फरार बताए गए हैं।

बाइक और ये सामान हुए बरामद

चोरों की निशानदेही पर पुलिस ने विभिन्न कंपनियों की आठ मोटर साइकिल, 5 बाइक के इंजन एवं अन्य पार्ट्स बरामद किए गए। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि त्रिलोकपुर थाना क्षेत्र सहित विभिन्न स्थानों से उन्होंने बाइक चोरी की हैं। वे लोग चोरी के बाद वाहन नंबर प्लेट व चेचिस नंबर खुरचकर मिटा देते थे। कुछ दिन तक बाइक चलाते थे, इसके चोरी की गई गाड़ियों को भवानीगंज स्थित कबाड़ी की दुकान पर बेचकर धन अर्जित कर लेते थे। उसी पैसे से अपना और परिवार का खर्च चलाते थे। ये लोग इतने शातिराना ढंग से बाइक की पहचान बदल देते थे कि अगर कभी उसका मालिक भी बगल से गुजर जाए तो पहचान नहीं सकता था।

गिरफ्तार करने वाली टीम में ये रहे शामिल

इन आरोपितों को गिरफ्तार करने वाली टीम में एसआई पप्पू कुमार गुप्ता, राकेश त्रिपाठी, अजय सिंह, भीम सिंह, मुख्यआरक्षी कुंज बिहारी, आरक्षी अनुराग तिवारी, अरविंद, अभिषेक सिंह, अजय यादव व प्रशांत गुप्ता शामिल रहे।

Intejar Haider

Intejar Haider

Next Story