TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Siddharthnagar News: इंडियन करेंसी के साथ महिला गिरफ्तार, नेपाल से ला रही थी भारत

Siddharthnagar News: 43वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल की सीमा चौकी अलिगढ़वा के जवानों ने अवैध तरीके से नेपाल से भारत ला रहे भारतीय रुपए के साथ महिला को पकड़ा। महिला को 75,000 इंडियन करेंसी के साथ गिरफ्तार कर सीमा शुल्क कार्यालय ककरहवा को सुपुर्द कर दिया गया है।

Intejar Haider
Published on: 29 Aug 2023 2:06 PM IST
Siddharthnagar News: इंडियन करेंसी के साथ महिला गिरफ्तार, नेपाल से ला रही थी भारत
X
Women Bringing Fake Indian Currency from Nepal Arrested in Siddharthnagar

Siddharthnagar News: 43वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल की सीमा चौकी अलिगढ़वा के जवानों ने अवैध तरीके से नेपाल से भारत ला रहे भारतीय रुपए के साथ महिला को पकड़ा। महिला को 75,000 इंडियन करेंसी के साथ गिरफ्तार कर सीमा शुल्क कार्यालय ककरहवा को सुपुर्द कर दिया गया है।

सशस्त्र सीमा बल की सीमा चौकी अलिगढ़वा के चेक पोस्ट पर तैनात जवानों ने अवैध तरीके से नेपाल से भारत ला रहे इंडियन करेंसी पचहत्तर हजार के साथ एक नेपाली महिला को गिरफ्तार किया है। 43वीं वाहिनी कमांडिंग अधिकारी शक्ति सिंह ने बताया कि हमें जानकारी मिली थी कि सीमा स्तंभ संख्या 549 के समीप अलिगढ़वा चेक पोस्ट के रास्ते भारतीय रुपए की अवैध तस्करी होने वाली है। सुचना प्राप्त होते ही चेक पोस्ट पर तैनात उप निरीक्षक देश राज के नेतृत्व में सहायक उप निरीक्षक सतीश कुमार, मुख्य आरक्षी सत्येन्द्र चौधरी, आरक्षी महिला शिवानी, बाला बिलास बैन, गीता और अनुषा कुमारी को सूचित कर चेक पोस्ट के रास्ते आने-जाने वाले लोगों की गहन रूप से तलाशी ली जाने लगी।

इसी क्रम में चेक पोस्ट पर तैनात जवानों ने देखा कि एक महिला नेपाल से भारत की तरफ आ रही है। संदेह के आधार पर जवानों द्वारा उस महिला को रुकने का इशारा किया गया तो वह वापस नेपाल के तरफ जाने की कोशिश करने लगी। तभी चेक पोस्ट पर तैनात महिला कार्मिकों द्वारा उसे पकड़कर उससे पूछ-ताछ एवं उसकी तलाशी ली गई, जिसमें उसके जेब से भारतीय रुपए प्राप्त हुए।महिला से पूछ-ताछ करने के दौरान उसने अपना नाम सुशीला पासी (40) निवासी नेपाल बताया। उक्त महिला के पास से प्राप्त रुपए से सम्बंधित कोई वैध्य कागजात नहीं था। तत्पश्चात चेक पोस्ट पर तैनात जवानों द्वारा महिला को 75,000 रुपए के साथ गिरफ्तार कर सीमा शुल्क कार्यालय ककरहवा को सुपुर्द कर दिया गया है।

कमांडिंग अधिकारी शक्ति सिंह ने बताया कि भारत नेपाल सीमा पर होने वाली तस्करी और अन्य अपराधों की रोकथाम के लिये नाका, पेट्रोलिंग के माध्यम से निरन्तर प्रयासरत है एवं अवैध रूप से हो रही तस्करी के सामान को जब्त किया जा रहा है।



\
Intejar Haider

Intejar Haider

Next Story