TRENDING TAGS :
मदरसों की जांचः SIT एक्शन में, मिर्जापुर और आजमगढ़ के 400 मदरसे हो सकते हैं बंद
मीरजापुर और आजमगढ़ के इन मदरसों में पढ़ने वाले छात्रों की संख्या में भी गड़बड़ी सामने आई है। कई मामलों में मदरसे, शिक्षक और छात्रों के स्थान पर न होने की शिकायत है। एसआईटी अब मदरसों की ज़मीनी हकीकत तलाशेगी। एक आरटीआई से घपले का खुलासा हुआ है।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में चल रहे मदरसों की जांच अब SIT करेगी। उत्तर प्रदेश के मीरजापुर और आजमगढ़ के करीब 400 मदरसों में केंद्र सरकार की योजनाओं में घपले का आरोप है। कागज़ पर चल रहे मदरसों को करोड़ों रुपये का सरकारी अनुदान देने का आरोप है। इनमें से कई मदरसे अवैध रूप से चलाए जाने का आरोप है। यही नहीं कई मदरसों में शिक्षकों की भर्ती में घपला किया गया है।
आरटीआई से घपले का खुलासा हुआ
मीरजापुर और आजमगढ़ के इन मदरसों में पढ़ने वाले छात्रों की संख्या में भी गड़बड़ी सामने आई है। कई मामलों में मदरसे, शिक्षक और छात्रों के स्थान पर न होने की शिकायत है। एसआईटी अब मदरसों की ज़मीनी हकीकत तलाशेगी। एक आरटीआई से घपले का खुलासा हुआ है।
400 मदरसे जांच के घेरे में
मिली जानकारी के अनुसार जिन 400 मदरसों की जांच की तैयारी है, उनमें से 250 मदरसे आजमगढ़ के हैं। दरअसल कुछ समय से लगातार जांच के दौरान इन जिलों में कई मदरसों में वित्तीय अनियमितताओं और गड़बड़ियों के मामले सामने आए। एसआईटी ने तैयारी की है कि हर मदरसे की भौतिक जांच की जाएगी। यही नहीं यहां पढ़ाने वाले शिक्षकों और छात्रो का भी पुलिस थाना स्तर से सत्यापन कराया जाएगा।
ये भी देखें: लिट्टी की माला पहनकर गाजीपुर बॉर्डर पहुंचा गोरखपुर का किसान, कही ये बड़ी बात
शिक्षकों के नाम पर लाखों रुपए का घोटाला
इसके अलावा शिक्षकों के दस्तावेज की भी सत्यता जांची जाएगी। दरअसल मिर्जापुर में एक आरटीआई अर्जी से पता चला कि वहां 14 मदरसे अवैध तरीके से चल रहे हैं। यहां न तो कोई भवन है, न प्रबंधन यही नहीं ये मदरसे केंद्र और राज्य सरकार से करोड़ों का अनुदान भी लेते पाए गए। इन मदरसों शिक्षकों के नाम पर लाखों रुपए हर महीने मानदेय का भी लिया जा रहा था।
दोस्तों देश दुनिया की और को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।