×

सीतापुर: शिक्षक-MLC चुनाव के लिए प्रशासन ने कसी कमर, ऐसी है तैयारी

डीएम विशाल भारद्वाज ने स्नातक एवं शिक्षक एमएलसी पद के द्विवार्षिक निर्वाचन के लिए तैयारी लगभग पूरी कर लीं हैं। इस संदर्भ में उन्होंने शुक्रवार को पत्रकार वार्ता कर मतदान कराने से संबधित तैयारियों को बताया।

Monika
Published on: 27 Nov 2020 4:56 PM GMT
सीतापुर: शिक्षक-MLC चुनाव के लिए प्रशासन ने कसी कमर, ऐसी है तैयारी
X
शिक्षक एमएलसी चुनाव: प्रशासन ने कसी कमर, ऐसी है तैयारी

सीतापुर: डीएम विशाल भारद्वाज ने स्नातक एवं शिक्षक एमएलसी पद के द्विवार्षिक निर्वाचन के लिए तैयारी लगभग पूरी कर लीं हैं। इस संदर्भ में उन्होंने शुक्रवार को पत्रकार वार्ता कर मतदान कराने से संबधित तैयारियों को बताया। मतदानएक दिसंबर को सुबह आठ बजे से पांच बजे तक कराया जाएगा।

जिलाधिकारी ने बताया कि लखनऊ खण्ड स्नातक निर्वाचन हेतु कुल 14 मतदान केन्द्रों पर 50 मतदेय स्थल बनाये गये हैं, जिन पर 39851 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। स्नातक निर्वाचन हेतु कुल 24 उम्मीदवार हैं। इसी प्रकार शिक्षक निर्वाचन हेतु 14 मतदान केन्द्रों पर 17 मतदेय स्थल बनाये गये हैं जिन पर 2607 मतदाता मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। शिक्षक निर्वाचन हेतु कुल 11 उम्मीदवार हैं। उन्होंने बताया कि कानून व्यवस्था दुरूस्त रखने हेतु भी व्यापक प्रबंध किये गये हैं तथा मतदाताओं को मताधिकार के प्रयोग हेतु मतदान दिवस को विशेष आकस्मिक अवकाश दिया जायेगा।

कडी निगरानी में होगा मतदान

शिक्षक एवं स्नातक निर्वाचन के सभी मतदेय स्थलों पर एक-एक माइक्रों आब्जर्वर एवं वीडियोग्राफी कैमरामैन की तैनाती की गयी है। माइक्रो आब्जर्वर का प्रशिक्षण 23 नवम्बर को कराया जा चुका है। कुल 67 पीठासीन अधिकारियों के साथ 7 आरक्षित पीठासीन अधिकारी तैनात किये गये है, साथ ही मतदान को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु 201 मतदान अधिकारियों तथा 21 आरक्षित मतदान अधिकारियों की तैनाती की गयी है। विभिन्न व्यवस्थाओं के सुचारू संचालन हेतु 18 प्रभारी अधिकारियों एवं 25 सहायक प्रभारी अधिकारियों की तैनाती की गयी है। 14 सेक्टर मजिस्ट्रेट व 8 जोनल मजिस्ट्रेट भी तैनात किये गये हैं।

ये भी पढ़ें : दूल्हे संग दुल्हन ने लिए सात फेरे, फिर शादी की रात ही कर दिया ये कांड, मचा हड़कंप

जिलाधिकारी ने बताया कि मतदान कार्मिकों को 19 नवम्बर व 24 नवम्बर को प्रशिक्षण दिया जा चुका है जबकि सेक्टर एवं जोनल मजिस्ट्रेटों को 26 नवम्बर को प्रशिक्षण दिया गया। माइक्रों आब्जर्वर्स को भी 23 नवम्बर को प्रशिक्षण दिया गया है। निर्वाचन से संबंधित सूचनाओं के आदान-प्रदान हेतु जिला निर्वाचन कार्यालय में कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है जिसका नम्बर 05862-242333 है। पोलिंग पार्टियों के लिये 14 बस, सेक्टर मजिस्ट्रेट के लिये 14 हल्के वाहन एंव जोनल मजिस्ट्रेट हेतु 8 हल्के वाहनों का प्रबन्ध किया गया है। मतदान के उपरान्त सील्ड मतपेटियों के जमा कराये जाने हेतु अस्थाई स्ट्रांग रूम आरएमपी डिग्री कालेज में बनाया गया है।

पहचान पत्र के लिए ये रहेंगे विकल्प

जिलाधिकारी श्री भारद्वाज ने बताया कि ऐसे निर्वाचक जो अपना निर्वाचन फोटो पहचान पत्र प्रस्तुत नही कर पाते हैं, उन्हें आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेन्स, पैन कार्ड, भारतीय पासपोर्ट, राज्य, केन्द्र सरकार, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम, स्थानीय निकाय या अन्य निजी औद्योगिक घरानो द्वारा अपने कर्मचारियों को जारी किये गये सेवा पहचान-पत्र, सांसदों, विधायकों, विधान परिषद सदस्यों को जारी किये गये आधिकारिक पहचान-पत्र, शैक्षिक संस्थाओं, जिनमें सम्बन्धित शिक्षक, स्नातक निर्वाचन क्षेत्र का निर्वाचक नियोजित हो, द्वारा जारी सेवा पहचान-पत्र, विश्वविद्यालय द्वारा जारी उपाधि व डिप्लोमा का प्रमाण-पत्र मूल रूप में, सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी दिव्यांगता सम्बन्धी प्रमाण-पत्र मूल रूप में वैकल्पिक दस्तावेजों में से कोई दस्तावेज मतदान स्टाफ को प्रस्तुत करना होगा। जिलाधिकारी ने बताया कि मतदान केन्द्र के 200 मीटर की परिधि में किसी उम्मीदवार द्वारा टेण्ट, पण्डाल आदि नही लगाया जायेगा तथा प्रचार-प्रसार नही किया जायेगा। कोविड-19 महामारी सुरक्षा हेतु व्यापक प्रबंध किये जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें: UP बोर्ड परीक्षा पर बड़ा फैसला, अब इनकी निगरानी में होगा एग्जाम

कोविड-19 के विषय में व्यापक जागरूकता की अपील

प्रेसवार्ता के दौरान जिलाधिकारी ने कोरोना वायरस से बचाव के लिये जन-जगरूकता के विशेष महत्व को बताते हुये पत्रकार बन्धुओं से अपील की कि वह व्यापक जन-जागरूकता हेतु अपने स्तर से प्रयास करें। उन्होंने जनसामान्य से अपील की कि कोरोना का खतरा अभी कम नही हुआ है इसलिये सभी सतर्क रहें तथा कोविड प्रोटोकाल का पालन करें। मास्क या फेसकवर का सभी लोग प्रयोग करें तथा दो गज की दूरी अवश्य बनायें। भीड़ वाली जगहों पर जाने से बचें तथा हाथों को नियमित रूप से साबुन से धोयें या सेनिटाइजर का प्रयोग करें। लक्षण होने पर तत्काल आईसोलेट होते हुये कोविड जांच अवश्य करायें।

रिपोर्ट- पुतान सिंह

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story