×

Sitapur News: भाजपा विधायक और जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि में हुई तीखी नोंकझोंक, स्थगित करानी पड़ी बैठक

Sitapur News: बीजेपी एमएलए ज्ञान तिवारी व जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शिव कुमार गुप्ता में तीखी नोकझोंक और कहासुनी हुई।

Sami Ahmed
Published on: 27 July 2023 5:24 PM IST
Sitapur News: भाजपा विधायक और जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि में हुई तीखी नोंकझोंक, स्थगित करानी पड़ी बैठक
X
Argument between BJP MLA’s, Sitapur

Sitapur News: सीतापुर में बीजेपी एमएलए ज्ञान तिवारी व जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शिव कुमार गुप्ता में तीखी नोकझोंक और कहासुनी हुई। इस दौरान बैठक में मौजूद सदस्यों ने जमकर हंगामा काटा।

हंगामे की वजह से स्थगित हुई बोर्ड बैठक

नोंकझोंक व हंगामे को देख ब्लाक प्रमुख रामपुर मथुरा ने बोर्ड बैठक स्थगित कर दी और बैठक छोड़कर चली गईं। वहीं, पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शिव कुमार गुप्ता ने सांसद प्रतिनिधि सहित विधायक ज्ञान तिवारी के समर्थकों द्वारा बैठक का माहौल खराब करने का आरोप लगाया। हंगामे के बाद बीजेपी की आशा मौर्या ने कहा कि अगर किसी को कार्य करने का तरीका नहीं आता हो तो वह सीखता है।

ठंडे बस्ते में गई विकास कार्यों की चर्चा

आपको बता दें कि आज रामपुर मथुरा में विकास कार्यो को लेकर बैठक चल रही थी। बैठक के कुछ ही देर बाद बीजेपी विधायक ज्ञान तिवारी अपने समर्थकों के साथ बैठक में पहुंचे। बैठक के दौरान सांसद प्रतिनिधि मझले द्वारा पिछली बोर्ड बैठक की करवाई पढ़े जाने की बात रखी गई। जिसका पंचायत अध्यक्ष शिव कुमार गुप्ता द्वारा विरोध किया गया और बैठक में उनकी मौजूदगी को लेकर गलत बताया गया। इसी बात को लेकर बीजेपी विधायक ज्ञान तिवारी और पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शिव कुमार गुप्ता के बीच विवाद होने लगा। काफी देर बाद दोनों के बीच शुरू हुआ विवाद शांत हुआ। हंगामे को लेकर ब्लॉक प्रमुख ने बैठक स्थगित कर दी और बैठक को छोड़कर चली गईं। जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शिव कुमार गुप्ता ने बताया कि जैसे ही बैठक शुरू हुई तो 15 मिनट के बाद विधायक के साथ करीब 15 से 20 लोग वहां घुस आए जो मान्य नहीं थे। जिसके बाद बैठक का माहौल खराब हो गया। इसका विरोध किया तो दोनों विधायक भड़क गए। जिसके बाद ब्लॉक प्रमुख ने बैठक को स्थगित कर दिया। इस मामले पर बीजेपी विधायक ज्ञान तिवारी ने मीडिया से दूरी बनाली।

Sami Ahmed

Sami Ahmed

Next Story